स्वतंत्र आवाज़
word map

भारत-इजरायल में घनिष्ठ सैन्य सहयोग

एयर चीफ मार्शल अरुप राहा का इजरायल दौरा

द्विपक्षीय मुद्दों की व्यापक श्रृंखला पर ध्यान

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Monday 28 March 2016 02:44:33 AM

air chief marshal arup raha

नई दिल्ली। स्टाफ कमिटी के प्रमुखों के अध्यक्ष एवं वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल अरुप राहा इजरायल की चार दिन की सद्भावना यात्रा पर हैं। इस यात्रा का उद्देश्य भारत एवं इजरायल के बीच मजबूत द्विपक्षीय सैन्य से सैन्य सहयोग को और ज्यादा दृढ़ बनाना है। इजरायल की यात्रा के दौरान वायु प्रमुख के कार्यक्रम में इजरायल के रक्षामंत्री मोशे यालोन से मिलना शामिल है। वह इजरायल डिफेंस फोर्सेज (आईडीएफ) के जनरल स्टाफ के प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल गादी आइजनकोट, इजरायल के वायुसेना के कमांडर मेजर जनरल आमिर इशेल और अनुसंधान एवं विकास महानिदेशालय एमएएफएटी, रक्षा मंत्रालय (एमओडी) के निदेशक ओफिर शोहाम से भी मुलाकात करेंगे। इन मुलाकातों में दोनों देशों के बीच वर्तमान रक्षा सहयोग से संबंधित द्विपक्षीय मुद्दों की एक व्यापक श्रृंखला पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा।
एयर चीफ मार्शल अरुप राहा विभिन्न संचालनगत वायुसेना केंद्रों की अपनी यात्रा के दौरान इजरायल की वायुसेना के हैटजेरिम वायुसेना केंद्र स्थित फ्लाइट स्कूल की भी यात्रा करेंगे। उन्हें दोनों देशों के बीच संयुक्त उद्यमों को आगे बढ़ाने से संबंधित विभिन्न रक्षा परियोजनाओं की प्रगति के बारे में भी नवीनतम जानकारी दी जाएगी। एयर चीफ मार्शल अरुप राहा की यात्रा से संबंधित कार्यक्रम में 1953 में स्थापित जनसंहार के यहूदी पीड़ितों के स्मारक स्थल ‘याद वाशेम’ तथा हैफा की मुक्ति के लिए विश्व युद्ध 1 के दौरान अपनी कुर्बानी देने वाले भारतीय जवानों की याद में निर्मित ‘मेमोरियल ऑफ इंडियन सोल्जर्स’ की यात्रा करना भी शामिल है। हाल के वर्षों में दोनों देशों के बीच राजनीतिक एवं सैन्य स्तरों पर कई करीबी एवं उच्च स्तरीय संबंध स्थापित हुए हैं। एयर चीफ मार्शल अरुप राहा दोनों देशों की वायु सेनाओं के बीच द्विपक्षीय संबंधों को और प्रगाढ़ करेगी, जिनसे संचालनगत स्तर पर और अधिक घनिष्ठता आएगी।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]