स्वतंत्र आवाज़
word map

उच्च विकास दर में बैंकों की बड़ी भूमिका

जेटली ने सिडनी में बैंक शाखा का उद्घाटन किया

बैंकों को पुर्नपूंजीकरण के लिए पर्याप्त धन

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Tuesday 29 March 2016 06:29:00 AM

union minister arun jaitley in sydney

सिडनी/ नई दिल्ली। भारत सरकार में केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली ने ऑस्ट्रेलिया के सिडनी शहर में यूनियन बैंक ऑफ इंडिया की सिडनी शाखा का उद्घाटन किया और कहा कि देश में उच्च विकास दर हासिल करने में बैंक महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। उन्होंने कहा कि बैंकों को स्वयं को पुर्नपूंजीकरण के लिए पर्याप्त धन उपलब्ध कराया जाएगा। वित्तमंत्री ऑस्ट्रेलिया की चार दिन की आधिकारिक यात्रा पर हैं। ऑस्ट्रेलिया के अपने दौरे के पहले दिन आज अरुण जेटली सिडनी पहुंचे। वित्तमंत्री अरुण जेटली ने कहा कि भारत को विशेष रूप से निर्माण और बुनियादी ढांचा क्षेत्र में अधिक प्रत्यक्ष विदेशी निवेश की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकारें भी इसमें रूचि दिखा रही हैं और अपने-अपने राज्यों में विदेशी निवेश के लिए प्रतिस्पर्धी माहौल तैयार कर रही हैं। उन्होंने कहा कि इस संबंध में वे निवेश सम्मेलन आयोजित कर रही हैं।
यूनियन बैंक ऑफ इंडिया भारत का 5वां सबसे बड़ा राष्ट्रीयकृत बैंक है। सन् 1919 में स्थापित यूनियन बैंक ऑफ इंडिया दिसंबर 2015 तक 3,27,412 करोड़ रुपए की जमा और 2,62,477 करोड़ रुपए के अग्रिमों के साथ 5,89,889 करोड़ रुपए के व्यापार किया है। यूनियन बैंक 4153 शाखाओं के माध्यम से खुदरा, कृषि, एमएसएमई, बड़े कॉर्पोरेट और एनआरआई ग्राहकों के लिए उत्पाद और सेवाएं प्रदान करता है, जिनमें 3 विदेशी शाखाएं और 6999 एटीएम, 9 भाषाओं में 24X7 तक चलने वाले समर्पित कॉल सेंटर और इंटरनेट बैंकिंग एवं मोबाइल बैंकिंग जैसे वैकल्पिक चैनल भी शामिल हैं। यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने हाल ही में मोबाइल वैलेट ‘डिगिपर्स’ की शुरुआत की है, जो बिल भुगतान, डीटीएच रिचार्ज, मोबाइल रिचार्ज, विर्चुअल कार्ड के माध्यम से ऑनलाइन शॉपिंग और आईएमपीएस के माध्यम से फंड ट्रांसफर की सुविधाएं प्रदान करता है, इसके अलावा यूनियन सेल्फी और ऑनलाइन खाता खोलने की शुरूआत भी की है।
अरुण जेटली ने कहा कि वे विदेशी संप्रभुत्व की निधि को भारत में एनआईआईएफ, पेंशन और बीमा राशियों का हिस्सा बनाना चाहते हैं। अरुण जेटली ने सिडनी में न्यू साउथ वेल्स के प्रधानमंत्री माइक बेयर्ड के साथ अपनी बैठक के दौरान यह बात कही। अरुण जेटली ने भारतीय अर्थव्यवस्था को बढ़ाने के लिए वर्तमान सरकार के विभिन्न कदमों और सुधार उपायों के बारे में भी बताया। उन्होंने कहा कि भारतीय अर्थव्यवस्था 7.5 प्रतिशत से अधिक दर से वृद्धि कर रही है। इस अवसर पर प्रधानमंत्री माइक बेयर्ड ने भारत में निवेश के अवसरों विशेष रूप से बुनियादी ढांचा क्षेत्र में निवेश के बारे में रूचि दिखाई। उन्होंने भारत में उपलब्ध अवसरों को समझने के लिए ऑस्ट्रेलिया में व्यापारिक समुदाय को जानकारी देने के महत्व को रेखांकित किया। उन्होंने वित्तमंत्री अरुण जेटली को बताया कि वे जनवरी 2017 को भारत में आयोजित होने वाले अगले ‘वाइब्रेंट गुजरात’ कार्यक्रम में भारत आना चाहते हैं। वित्तमंत्री अरुण जेटली ने सिडनी में एसपी जैन स्कूल ऑफ ग्लोबल मैनेजमेंट में ‘रीइमेजिनिंग इंडिया’ पर व्याख्यान दिया।
अरुण जेटली ने भारत को विश्व की सबसे तेजी से वृद्धि कर रही अर्थव्यवस्था बताते हुए कहा कि भारत को अभी भी अपनी वृद्धि की पूरी संभावनाओं को तलाशना है। उन्होंने कहा कि पिछले वैश्विक आर्थिक संकट के दौर में भी भारत की स्थिति हमेशा अच्छी रही। वृहद आर्थिक स्थिरता में महत्वपूर्ण सुधार का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि अनिश्चित वैश्विक आर्थिक स्थिति के बावजूद मुद्रास्फीति का कम स्तर, नियंत्रित राजकोषीय घाटा (एफडी) और चालू खाता घाटा (सीएडी) में परिलक्षित परिणाम हासिल किए गए। अरुण जेटली ने कहा कि वर्तमान सरकार ने पिछले 22 महीनों में कई उपाय और सुधार किए हैं और सरकार ने विभिन्न क्षेत्रों में निवेश के लिए भारतीय अर्थव्यवस्था को खोल दिया है, सरकार कारोबार करने में सुगमता लाने, पारदर्शी प्रक्रिया तैयार करने और रूकी परियोजनाओं को आगे बढ़ाने के लिए कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि भारत सरकार प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष कराधान को तर्कसंगत बना रही है, वृद्धि दर बढ़ाने के लिए सरकार सार्वजनिक निवेश बढ़ा रही है, वित्तीय समावेशन का विस्तार, शासन व्यवस्थित और नीतियों तथा नियमन में सुधार के जरिए कारोबार के लिए वातावरण में सुधार कर रही है।
वित्तमंत्री ने कहा कि वर्तमान सरकार ने रेलवे और रक्षा सहित विभिन्न क्षेत्रों को प्रत्यक्ष विदेशी निवेश के लिए खोल दिया है। उन्होंने न्यू साउथ वेल्स के व्यापारियों को निवेश और मेक इन इंडिया के लिए आमंत्रित किया। महत्वपूर्ण क्षेत्रों में सुधारों विशेष रूप से राजकोषीय विवेक और मूल्य स्थिरता के मार्ग पर ध्यान केंद्रित कर भारतीय अर्थव्यवस्था की प्रभावी प्रगति को रेखांकित करते हुए वित्तमंत्री ने कहा कि इन सभी कारकों ने अर्थव्यवस्था को स्थिर बनाकर अगले कुछ वर्ष में 8 प्रतिशत या इससे अधिक की वृद्धि दर हासिल करने के लिए जमीन तैयार की है। एसपी जैन स्कूल के अध्यक्ष नीतीश जैन ने वित्तमंत्री का स्वागत किया और लोगों को स्कूल के इतिहास और वहां चलाए जा रहे कोर्स के बारे में जानकारी दी। कार्यक्रम में ऑस्ट्रेलिया में भारतीय उच्चायुक्त नवदीप सूरी, भारत में ऑस्ट्रेलिया की उच्चायुक्त हरिंदर सिधू, एसपी जैन ग्लोबल स्कूल के शिक्षक और छात्र, शिक्षाविद, मीडिया, व्यापारी और भारतीय समुदाय के सदस्य उपस्थित थे। बैंक शाखा के उद्घाटन पर ऑस्ट्रेलिया में भारत के उच्चायुक्त नवदीप सूरी और यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक अरुण तिवारी और गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]