स्वतंत्र आवाज़
word map

ऑस्ट्रेलियाई उद्योगपति भारत आएं-जेटली

ऑस्ट्रेलिया के कोषाध्यक्ष के साथ द्विपक्षीय बैठक

नौजवानों के लिए रोज़गार का सृजन जरूरी

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Thursday 31 March 2016 07:01:09 AM

arun jaitley and scott morrison

सिडनी/ नई दिल्ली। केंद्रीय वित्तमंत्री अरुण जेटली ने सिडनी में ऑस्ट्रेलिया के कोषाध्यक्ष स्कॉट मॉरिशन के साथ द्विपक्षीय बैठक के दौरान कहा है कि ऑस्ट्रेलियाई भविष्य कोष और सुपर कोष को भारत के लिए खोला जाना चाहिए। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के उद्योगपतियों को अपने निवेश पर बेहतर लाभ के लिए भारत में निवेश करने का न्यौता दिया। उन्होंने कहा कि हम ऑस्ट्रेलिया के जीएसटी से संबंधित अनुभव से लाभ उठाना चाहते हैं, भारत भी जीएसटी के लिए तैयार है और यहां भी जीएसटी जल्दी ही वास्तविकता में बदल जाएगा। 
ऑस्ट्रेलिया के कोषाध्यक्ष स्कॉट मॉरिशन ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया, भारत में और निवेश बढ़ाने में रुचि रखता है, हाल ही में विभिन्न क्षेत्रों में द्विपक्षीय और सामरिक सहयोग में हुए विकास की चर्चा करते हुए उन्होंने जोर दिया कि आर्थिक विकास की स्थायी नीति को बढ़ावा देना और नौजवानों के लिए रोज़गार का सृजन करना दोनों देशों के समान हित हैं। दोनों नेताओं ने दोनों देशों के आर्थिक हालात के साथ वैश्विक हालात पर भी चर्चा की। बढ़ती द्विपक्षीय व्यापार और निवेश पर खुशी जाहिर करते हुए दोनों नेताओं ने आर्थिक गतिविधियों और सहयोग को बढ़ावा देने को जारी रखने पर सहमति व्यक्त की। बैठक में भारत की ओर से वित्त मंत्रालय, रिज़र्व बैंक के अधिकारियों तथा ऑस्ट्रेलिया की ओर से ऑस्ट्रेलिया ट्रेजरी एंड रिज़र्व बैंक ऑफ ऑस्ट्रेलिया के वरिष्ठ अधिकारियों ने हिस्सा लिया।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]