स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Monday 13 June 2016 05:54:03 AM
अक्रा (घाना)/ नई दिल्ली। भारत के राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी इन दिनों तीन अफ्रीकी देशों- घाना, आयवरी कोस्ट और नामीबिया की छह दिवसीय यात्रा पर हैं। प्रणब मुखर्जी पहले चरण में 12 जून को दो दिन की यात्रा पर घाना की राजधानी अक्रा पहुंचे, जहां उनका हवाई अड्डे पर उपराष्ट्रपति क्वेसी बेको अमीशा ऑर्थर ने स्वागत किया। अफ्रीका तक पहुंच की नीति के तहत राष्ट्रपति की यह आधिकारिक यात्रा है, जिसमें व्यापार, शिक्षा और इन देशों के साथ रिश्ते बेहतर बनाने पर जोर रहेगा।
घाना और आयवरी कोस्ट की यह किसी भारतीय राष्ट्रपति की पहली यात्रा है, जबकि कोई भारतीय राष्ट्रपति दो दशक बाद नामीबिया की यात्रा पर पहुंचे हैं। राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी अफ्रीकी महाद्वीप में यूं तो कई देशों की यात्रा कर चुके हैं, लेकिन अपने लंबे राजनीतिक करियर में वह पहली बार इन देशों की यात्रा पर हैं। राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के आगमन पर घाना गणराज्य के राष्ट्रपति जॉन द्रामनी महामा ने सामूहिक भोज का आयोजन किया।