स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Thursday 23 June 2016 05:04:35 AM
ताशकंद/ नई दिल्ली। भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शंघाई सहयोग संगठन शिखर सम्मेलन में शामिल होने के लिए उज़्बेकिस्तान प्रस्थान करते हुए कहा है कि भारत, शंघाई सहयोग संगठन का सदस्य बनने से प्रसन्न है और इस संगठन के माध्यम से विशेष रूप से आर्थिक क्षेत्र में सहयोग के सार्थक परिणामों के प्रति आशांवित है। उन्होंने कहा कि भारत मध्य एशिया के साथ संबंधों को काफी महत्व देता है और हमेशा इस क्षेत्र के साथ आर्थिक तथा लोगों से लोगों के बीच संपर्क बढ़ाना चाहता है। इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज ताशकंद में उज्बेकिस्तान के प्रधानमंत्री शौकत मिरजियोएव से एक संक्षिप्त बैठक में मुलाकात की। प्रधानमंत्री ने कहा कि उज़्बेकिस्तान की इस संक्षिप्त यात्रा के दौरान उनका शंघाई सहयोग संगठन के शिखर सम्मेलन में शामिल होने और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग सहित एससीओ देशों के नेताओं के साथ बातचीत करने का भी कार्यक्रम है।