स्वतंत्र आवाज़
word map

रूस में दिखाई देगी भारतीय इंजीनियरिंग

रूस में लगा है औद्योगिक व्‍यापार मेला 'इनोप्रॉम'

निर्मला की अगुवाई में जा रहा प्रतिनिधिमंडल

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Friday 8 July 2016 07:27:50 AM

nirmala sitharaman

नई दिल्ली। भारत सरकार के वाणिज्‍य एवं उद्योग मंत्रालय में स्‍वतंत्र प्रभार राज्‍यमंत्री निर्मला सीतारमण की अगुवाई में 110 भारतीय कंपनियों का प्रतिनिधिमंडल रूस जाएगा। विश्‍वभर में होने वाली अभिनव इंजीनियरिंग रचनाओं को दर्शाने के लिए आयोजित रूस के सबसे बड़े वार्षिक अंतरराष्‍ट्रीय औद्योगिक व्‍यापार मेले ‘इनोप्रॉम’ का शुभारंभ 10 जुलाई 2016 को एकातेरिनबर्ग में होगा। भारत ‘इनोप्रॉम-2016’ में भागीदार देश है। ‘इनोप्रॉम-2016’ में चार दिवसीय प्रदर्शनी के लिए प्रमुख थीम ‘इंडस्ट्रियल नेट’ है, जिसका उद्देश्‍य प्रभावोत्पादकता बढ़ाने के लिए सभी महत्‍वपूर्ण घटकों को एक ही छत के नीचे लाना है।
निर्मला सीतारमण भारतीय कंपनियों के प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्‍व कर रही हैं, जो ब्रांड इंडिया इंजीनियरिंग अभियान के तहत रूसी इंजीनियरिंग एवं प्रौद्योगिकी प्रदर्शनी में भारत की इंजीनियरिंग क्षमता को दर्शाएंगी। भारतीय भागीदारी का आयोजन ईईपीसी इंडिया कर रहा है और इसके लिए ब्रांडिंग संबंधी सहायता इंडिया ब्रांड इक्विटी फाउंडेशन ने की है। भारत और रूस ने वर्ष 2025 तक द्विपक्षीय व्‍यापार को बढ़ाकर 30 अरब अमेरिकी डॉलर और पारस्‍परिक निवेश को बढ़ाकर 15 अरब अमेरिकी डॉलर के स्‍तर पर पहुंचाने का लक्ष्‍य रखा है। ‘इनोप्रॉम’ प्रदर्शनी में बड़ी, मझोली और छोटी भारतीय कंपनियों के अलावा भारत के विभिन्‍न राज्‍यों महाराष्‍ट्र, गुजरात, झारखंड, राजस्‍थान, हिमाचल प्रदेश और आंध्र प्रदेश भी अपनी-अपनी क्षमताओं का प्रदर्शन करेंगे। महाराष्‍ट्र के मुख्‍यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस, राजस्‍थान की मुख्‍यमंत्री वसुंधरा राजे और आंध्र प्रदेश के मुख्‍यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू इसमें अपने-अपने राज्‍यों के प्रतिनिधिमंडलों का नेतृत्‍व कर रहे हैं।
इनोप्रॉम 2016 में भारी उद्योग विभाग, इलेक्‍ट्रॉनिक्‍स एवं सूचना प्रौद्योगिकी विभाग, विद्युत मंत्रालय, पर्यटन मंत्रालय, नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय, राष्‍ट्रीय डिजाइन संस्‍थान और भारतीय मानक ब्‍यूरो भी आधिकारिक प्रतिनिधिमंडल का हिस्‍सा हैं। भारत की सुदृढ़ भागीदारी से ‘इनोप्रॉम 2016’ में इंजीनियरिंग एवं नवाचार के क्षेत्र में भारत की क्षमताओं पर रोशनी डाले जाने की आशा है। निर्मला सीतारमण ने कहा है कि ऐतिहासिक दृष्टि से रूस और भारत के बीच लंबे समय से सांस्‍कृतिक एवं सामरिक रिश्‍ते रहे हैं, मगर इनोप्रॉम में भारत की भागीदारी से दोनों देशों के बीच विशेषाधिकार प्राप्त सामरिक साझेदारी को बनाए रखने, विस्‍तारीकरण एवं इसके और विकास के लिए महत्‍वपूर्ण अवसर प्राप्‍त होगा, यह गठबंधन महंगे इंजीनियरिंग एवं विश्‍वसनीय तथा गुणवत्‍तापूर्ण उत्‍पादों के लिए भारत को एक वैश्विक गंतव्‍य बनाने संबंधी प्रधानमंत्री के विजन के अनुरूप है।
वाणिज्‍य राज्‍यमंत्री ने कहा कि इनोप्रॉम 2016 ‘ब्रांड इंडिया इंजीनियरिंग’ और ‘मेक इन इंडिया’ को दर्शाने के लिए भारत को एक प्‍लेटफॉर्म की भी पेशकश करेगा। ईईपीसी इंडिया के चेयरमैन टीएस भसीन ने कहा कि इनोप्रॉम 2016 के दौरान इंजीनियरिंग उत्‍पादों के भारतीय निर्माता एवं निर्यातक भारतीय इंजीनियरिंग के क्षेत्र में हाल ही में हुए विकास को दर्शाने के लिए सभी संभावनाओं का दोहन करेंगे, जिससे विश्‍वभर के प्रमुख खरीदार आकर्षित हो सकते हैं। रूस अब पहला ऐसा देश बन गया है, जिसने दो महत्‍वपूर्ण सामरिक क्षेत्रों जैसे कि नाभि‍कीय एवं रक्षा में ‘मेक इन इंडिया’ निवेश करने पर सहमति जताई है। इनोप्रॉम से मेक इन इंडिया अभियान की अहमियत और ज्‍यादा बढ़ने की आशा है।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]