स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Saturday 30 July 2016 05:25:53 AM
नई दिल्ली। राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने मोरक्को के शाह मोहम्मद षष्ठम की ताजपोशी के दिन 30 जुलाई 2016 पर शाह मोहम्मद और वहां की जनता को बधाई दी है। मोरक्को सल्तनत के शाह मोहम्मद षष्ठम को भेजे अपने संदेश में राष्ट्रपति ने कहा है कि मैं भारत सरकार, भारतवासियों और अपनी तरफ से आली जनाब की ताजपोशी की वर्षगांठ पर हार्दिक बधाई देता हूं। उन्होंने कहा कि यह बहुत संतोष का विषय है कि भारत और मोरक्को के नजदीकी संबंधों में उल्लेखनीय विकास और विस्तार हुआ है, हमारे द्विपक्षीय सहयोग को मजबूत बनाने में आली जनाब का निजी योगदान रहा है। उन्होंने कहा कि भारत और मोरक्को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में सुधार सहित विभिन्न क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर सहमति रखते हैं।
राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने कहा कि अक्तूबर 2015 में नई दिल्ली में आयोजित तृतीय भारत-अफ्रीका मंच शिखर वार्ता में आली जनाब और उनके मंत्रियों की भागीदारी को भारत बहुत महत्व देता है। उन्होंने कहा कि हमें बहुत प्रसन्नता है कि इस वर्ष जनवरी में नई दिल्ली में जो चौथा भारत-अफ्रीका हाइड्रोकार्बन सम्मेलन हुआ था, उसमें उनके ऊर्जा, खनन, जल एवं पर्यावरण मंत्री ने शिरकत की थी। इस आयोजन से हमें यह अवसर मिला कि दोनों देश साझा हितों के महत्वपूर्ण क्षेत्रों में सहयोग का प्रयास करें। उन्होंने कहा कि भारत के उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी अभी हाल में मोरक्को की यात्रा पर गए थे, जहां उन्होंने दोनों देशों के द्विपक्षीय सहयोग को बढ़ाने के लिए मोरक्को के राजनेताओं के साथ गहन विचार-विमर्श किया था। उन्होंने आशा व्यक्त करते हुए कहा कि दोनों देशों की सरकारें और जनता मैत्रीपूर्ण संबंधों और आपसी साझेदारी को और मजबूत बनाने की दिशा में काम करेंगे।