स्वतंत्र आवाज़
word map

शाहरुख खान एयरपोर्ट पर फिर रोके गए

लॉस एंजलिस में पूछताछ के बाद जाने दिए गए

शाहरुख खान ने घटना को ट्वीट भी किया

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Friday 12 August 2016 02:48:53 AM

shahrukh khan

नई दिल्ली। फिल्म अभिनेता शाहरुख खान को इस बार लॉस एंजलिस एयरपोर्ट पर रोक लिया गया। शाहरुख खान मुंबई से दुबई होते हुए लॉस एंजलिस जाने वाली अमीरात की फ्लाइट से लॉस एंजलिस एयरपोर्ट पर अपने दोनों पुत्रों और बेटी के साथ उतरे ही थे कि उन्हें रोक लिया गया। उपलब्‍ध जानकारी के अनुसार वहां उनकी तलाशी हुई और उनसे किसी प्रकार की पूछताछ भी की गई। उन्हें अमेरिकी एयरपोर्ट इमिग्रेशन पर रोका और इसकी जानकारी स्वयं शाहरुख खान ने ट्वीट कर दी है। इस घटनाक्रम पर शाहरुख खान का कहना है कि वह मौजूदा हालात में दुनिया में सुरक्षा को लेकर चल रहे माहौल को समझते हैं, लेकिन हर बार अमेरिकी एयरपोर्ट पर रोके जाने से उन्हें दुख हुआ है।
शाहरुख खान ने ट्वीट कर कहा कि अच्छी बात यह है कि इंतजार के दौरान मैं यहां पोकेमॉन खेल रहा हूं। जानकारी के अनुसार शाहरुख खान ने यूनिवर्सिटी ऑफ साउथ कैलिफोर्निया में अपने बेटे आर्यन का एडमिशन कराया है और वह उसी के सिलसिले में अमरीका जा रहे थे। बताया जाता है कि दुबई में फ्लाइट बोर्ड करते समय ही उनके बोर्डिंग पास पर सेकंडरी सिक्यॉरिटी स्क्रीनिंग सेलेक्शन का टैग लगा दिया गया था, जिसका मतलब है कि चेक पॉइंट पर उनकी विस्तार से और दोबारा चेकिंग होगी और उसी के अनुसार शाहरुख खान को रोक लिया गया। शाहरुख खान ने इसके बाद मुंबई में अपने स्टाफ को सूचित किया फिर उनके स्टाफ ने घटनाक्रम ‌के बारे में विदेश मंत्रालय और गृह मंत्रालय से संपर्क किया। बताया जाता है कि दोनों ही मंत्रालयों ने यूएस इमिग्रेशन को संपर्क किया, लेकिन उसके बावजूद भी शाहरुख खान को रोके रखा गया। शाहरुख खान करीब दो घंटे से ज्यादा समय तक पूछताछ के लिए रोके गए फिर उन्हें जाने दिया गया।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]