स्वतंत्र आवाज़
word map

ब्रिटिश सांसद प्रीति पटेल मोदी से मिलीं

प्रधानमंत्री ने दी उनको बधाई और शुभकामनाएं

नरेंद्र मोदी ने अपने यूके दौरे को भी याद किया

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Sunday 14 August 2016 03:00:22 AM

british mp priti patel meet pm narendra modi

नई दिल्ली। यूनाईटेड किंगडम सेक्रेटरी ऑफ स्‍टेट फोर इंटरनेशनल डेवलेपमेंट की सांसद प्रीति पटेल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। इस अवसर पर प्रधानमंत्री ने प्रीति पटेल को यूके सेक्रेटरी ऑफ स्‍टेट फोर इंटरनेशनल डेवलेपमेंट की सेक्रेटरी नियुक्त होने पर बधाई दी। उन्होंने प्रीति पटेल को भारत के साथ उनकी पूर्व भूमिका की और भारत में उनके अनेक बार दौरों की याद दिलाई।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले वर्ष नवंबर में अपनी सफल यू्के यात्रा को याद किया और उनके दौरे के निष्‍कर्षों पर अनुवर्ती कार्रवाई को सराहा। प्रीति पटेल ने प्रधानमंत्री को अपनी गतिविधियों तथा भारत में अंतर्राष्‍ट्रीय विकास के लिए अपनी भावी योजनाओं के बारे में बताया। उन्होंने दक्षता विकास, संरचनागत वित्त पोषण, नवोन्‍मेष, ऊर्जा तथा भारत में कारोबार करने की सरलता की दिशा में द्विपक्षीय सहयोग पर भी विचार-विमर्श किया।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]