स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Saturday 3 September 2016 06:02:01 AM
नई दिल्ली। विदेश राज्यमंत्री जनरल वीके सिंह ने नई दिल्ली के सिरी फोर्ट आडिटोरियम में प्रथम ब्रिक्स फिल्म समारोह का उद्घाटन करते हुए कहा है कि फिल्में किसी भी देश के लोगों, कला और संस्कृति को प्रकट करती हैं। उन्होंने कहा कि फिल्म समारोह विश्वभर में विभिन्न राष्ट्रों के लोगों के बीच एक महत्वपूर्ण माध्यम हैं, जहां एकत्र होकर वे अपनी रचनाओं को प्रदर्शित कर सकते हैं और एक-दूसरे के अनुभवों से सीख सकते हैं। उन्होंने कहा कि ब्रिक्स फिल्म समारोह पांच राष्ट्रों के लोगों को एकजुट करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा, ताकि वे सिनेमा के क्षेत्र में अपनी उत्कृष्टता और भावनात्मक आदान प्रदान कर सकें। वीके सिंह ने कहा कि फिल्म समारोह अक्तूबर में होने वाले ब्रिक्स शिखर सम्मेलन के संचालन में प्रमुख भूमिका अदा करेगा। इस अवसर पर सूचना और प्रसारण राज्यमंत्री कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ और सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय में अपर सचिव जयश्री मुखर्जी भी मौजूद थीं।
सूचना और प्रसारण राज्यमंत्री कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ ने कहा कि फिल्में विभिन्न देशों की संस्कृतियों को एक साथ लाने का उत्कृष्ट माध्यम हैं और फिल्म समारोह एक बेजोड़ मंच है, जो राष्ट्रों के बीच सांस्कृतिक अंतराल दूर करने, सहयोग एवं मित्रता बढ़ाने का एक बेजोड़ मंच होते हैं। उन्होंने कहा कि ब्रिक्स फिल्म समारोह पांच देशों के फिल्म निर्माताओं और तकनीशियनों को एक दूसरे के अनुभव साझा करने का अवसर प्रदान करेगा। फिल्म उद्योग में व्यापार के व्यापक अवसरों के बारे में कर्नल राठौड़ ने कहा कि ब्रिक्स राष्ट्र समूह दुनिया की 43 प्रतिशत आबादी का प्रतिनिधित्व करता है, जिसमें पांच देशों के फिल्म उद्योग के लिए एक बड़ा बाजार उपलब्ध है। भारत को एक आकर्षक फिल्म लक्ष्य बताते हुए उन्होंने कहा कि भारत, ब्राजील और चीन के साथ पहले ही संयुक्त फिल्म निर्माण के बारे में समझौतों पर हस्ताक्षर कर चुका है, ये दोनों राष्ट्र ब्रिक्स के सदस्य हैं।
सूचना और प्रसारण मंत्रालय में अपर सचिव जयश्री मुखर्जी ने कहा कि ब्रिक्स फिल्म समारोह सिनेमा, कला और संस्कृति के जरिए इस राष्ट्र समूह की भावनात्मक शक्ति को प्रदर्शित करेगा। उन्होंने कहा कि फिल्में राष्ट्रों और लोगों के बीच अंतराल दूर करने का एक कारगर माध्यम हैं। विदेश राज्यमंत्री जनरल वीके सिंह और सूचना और प्रसारण राज्यमंत्री कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ ने इस अवसर पर भारतीय सिनेमा के जाने माने अभिनेता ऋषि कपूर और सदस्य राष्ट्रों के फिल्म प्रतिनिधियों को सम्मानित किया। उद्घाटन समारोह के अवसर पर प्रतिभागी राष्ट्रों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए, जिनमें उनकी संस्कृति, कला और जीवनशैली दिखाई गई। ब्राजील के बैंड बेल्जापुरा ने वहां की शास्त्रीय धुन ‘द गर्ल फ्राम इपानेमा’ प्रस्तुत की। रूस के लेनिनगार्ड सेंटर थिएटर ने अत्यंत मोहक नृत्य प्रस्तुत किया। चीनी शिष्टमंडल ने प्रसिद्ध बियान लियान नृत्य पेश किया। दक्षिण अफ्रीका के दल ने आकर्षक संगीत कार्यक्रम प्रस्तुत किया। भारतीय शिष्टमंडल ने पद्म विभूषण से सम्मानित और जानीमानी शास्त्रीय नृत्यांगना डॉ सोनल मानसिंह के नेतृत्व में भारतीय शास्त्रीय नृत्य पेश किया।
विदेश राज्यमंत्री जनरल वीके सिंह और सूचना एवं प्रसारण राज्यमंत्री कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ ने निर्णायक मंडल के सदस्यों का अभिवादन किया। फिल्म समारोह के लिए निर्णायक मंडल के सदस्यों में कन्नड़ निर्देशक टीएस नागभरण (भारत), अभिनेता समानांतर सिनेमा के पुरोधा, जिन्होंने कर्नाटक चलचित्र अकादमी के अध्यक्ष के रूप में काम किया है और जो बेनाका नाम के थिएटर संगठन के संस्थापक हैं, उन्होंने 9 राष्ट्रीय पुरस्कार और 14 राज्य पुरस्कार जीते हैं। नागभरण ब्रिक्स फिल्म समारोह की जुरी के अध्यक्ष हैं। फ्रांसिस वोगनर दो रीस (ब्राजील) पत्रकार, निर्माता और फिल्म शो क्यूरेटर, फिल्म सिद्धांत, इतिहास और फिल्म समीक्षा के प्रोफेसर तथा इलेक्ट्रोनिक पत्रिका ‘सिने इम्प्रफेक्ट’ के सह-संस्थापक हैं। किरिल राज़लोगोव (रूस) मास्को स्टेट यूनिवर्सिटी, लोमोनोसोव के इतिहास विभाग से स्नातक हैं और कला एवं संस्कृति अध्ययन में पीएचडी उपाधि प्राप्त की है। वे यूएसएस के राष्ट्रपति गोस्किनो के साथ फिल्म इतिहास एवं अंतर्राष्ट्रीय मामलों के बारे में 11 वर्ष तक विशेष सलाहकार के रूप में काम कर चुके हैं। होऊ केमिंग (चीन) बीजिंग फिल्म अकादमी के निर्देशन विभाग में प्रोफेसर हैं। वे चीन की बाल फिल्म असोसिएशन के अध्यक्ष हैं और चीन के अंतर्राष्ट्रीय बाल फिल्म समारोह के अध्यक्ष भी हैं। ज़ोलिस्वा सिथोल (दक्षिण अफ्रीका) नयानया पिक्चर्स की संस्थापक और निर्देशक हैं। वे ब्रिटिश अकादमी ऑफ फिल्म एंड टेलीविजन आर्ट्स (बाफ्टा) की एक सदस्य भी हैं।
समारोह की उद्घाटन फिल्म मलयालम मूवी, वीरम है, जिसका निर्देशन जयराज राजशेखरन नायर ने किया है और प्रमुख अभिनेता कुणाल कपूर हैं। यह फिल्म शेक्सपीयर के नाटक मैकबेथ का पुनः सृजन है। समारोह के समापन पर चीनी फिल्म, स्किपट्रेस दिखाई जाएगी, जिसमें जैकी चैन ने अभिनय और रेनी हर्लिन ने निर्देशन किया है। ब्रिक्स फिल्म समारोह 6 सितंबर 2016 के बीच आयोजित किया जा रहा है। पांच दिन के समारोह में प्रतियोगिता खंड के अंतर्गत 20 फिल्में दिखाई जाएंगी, इनमें प्रत्येक राष्ट्र से चार फिल्में शामिल होंगी। फिल्म समारोह का लक्ष्य पांच देशों की संस्कृति, फिल्मी गानों और नृत्य तथा खानपान का प्रदर्शन किया जाएगा। समारोह स्थल पर पांचों सदस्य देशों ब्राजील, रूस, भारत, चीन और दक्षिण अफ्रीका के खास व्यंजनों का भी इंतजाम किया गया है।