स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Monday 24 October 2016 05:03:36 AM
मनामा/ नई दिल्ली। भारत के गृहमंत्री राजनाथ सिंह बहरीन के तीन दिवसीय दौरे पर आज एक बैठक के दौरान बहरीन के आंतरिक मामलों के मंत्री लेफ्टिनेंट जनरल शेख राशिद बिन अब्दुल्ला अल खलीफा से मुलाकात की। गृहमंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में भारतीय प्रतिनिधिमंडल में गृह मंत्रालय और विदेश मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी भी शामिल हैं। राजनाथ सिंह ने बहरीन के गृहमंत्री के साथ द्विपक्षीय बैठक की। गृहमंत्री ने कहा कि भारत और बहरीन दोनों देशों के बीच सुरक्षा और आतंकरोधी सहयोग को और मजबूत बनाने के लिए एक साथ मिलकर कार्य कर रहे हैं। वे भारतीय समुदाय के प्रमुख व्यक्तियों से भी बातचीत करेंगे।
गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि भारत और बहरीन के बीच व्यापक राजनीतिक, आर्थिक और सांस्कृतिक संपर्कों द्वारा चित्रित शानदार द्विपक्षीय संबंध हैं। शुक्रवार को गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कहा था कि पिछले वर्ष दिसंबर में नई दिल्ली में बहरीन के आंतरिक मामलों के मंत्री लेफ्टिनेंट जनरल शेख रशीद बिन अब्दुल्ला अल खलीफा की यात्रा के दौरान अंतर्राष्ट्रीय आतंकवाद, विभिन्न देशों में फैले संगठित अपराध एवं अवैध मादक द्रव्यों, नशीले पदार्थों, नशीले तत्वों एवं रसायनों की अवैध तस्करी का मुकाबला करने के लिए दोनों देशों के बीच सहयोग पर किए समझौते ने दोनों देशों के बीच सुरक्षा एवं आतंकरोधी सहयोग की मजबूत बुनियाद डाली थी। राजनाथ सिंह ने ये टिप्पणियां बहरीन के राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसी के अध्यक्ष शेख तलल बिन मोहम्मद बिन खलीफा अल खलीफा के साथ अपनी भेंट के दौरान की थीं, जिन्होंने 21 अक्टूबरको नई दिल्ली में उनसे मुलाकात की थी।