स्वतंत्र आवाज़
word map

भारत-फ्रांस में नए शहरी मिशन पर बैठक

फ्रांसीसी प्रतिनिधिमंडल 30 को अमरावती जाएगा

कोप-21 करार पर भारत की भूमिका की सराहना

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Wednesday 26 October 2016 03:39:55 AM

indo-french flag

नई दिल्‍ली। भारत सरकार में शहरी विकास मंत्री एम वेंकैया नायडू और भारत के दौरे पर आए हुए फ्रांस के उद्योग मंत्री अलेक्‍जेंडर जीग्‍लर ने दोनों देशों के बीच नए शहरी मिशन और संभावित क्षेत्रों में सहयोग के लिए विस्‍तृत बातचीत की। फ्रांस ने बैठक में जलवायु परिवर्तन संबंधी चिंताओं को नए शहरी क्षेत्र मिशनों से जोड़ने के लिए उठाए गए कदमों की प्रशंसा की। वेंकैया नायडू ने कहा कि स्थायी और जलवायु के अनुकूल शहरी योजना पिछले दो वर्ष में सरकार के नए शहरी मिशन में मील का पत्थर बन गई है। उन्होंने बताया कि फ्रांसीसी प्रतिनिधिमंडल सहयोग के अवसरों की खोज के लिए आंध्र प्रदेश की राजधानी अमरावती का 30 नवंबर 2016 को दौरा करेगा।
वेंकैया नायडू ने इसे और स्‍पष्‍टता से बताया कि विश्वसनीय सार्वजनिक परिवहन और गैर मोटर चालित परिवहन, प्रौद्योगिकी पर आधारित सुगढ़ परिवहन व्‍यवस्‍था, पर्याप्‍त पानी और दुर्लभ संसाधनों के संरक्षण के लिए ऊर्जा प्रबंधन, सौर ऊर्जा जैसे ऊर्जा के नए और नवीकरणीय स्रोतों पर ध्यान देना, हरित निर्माण, खुले और हरे क्षेत्रों का विकास, ठोस अपशिष्ट का खाद और ऊर्जा में रूपांतरण, बड़े पैमाने पर पानी के पुराने पंपों की जगह नए ऊर्जा सक्षम सेटों को लगाना आदि, जलवायु अनुकूल कुछ पहलें या कदम हैं, जो शहरी कायाकल्‍प के लिए शुरू किए गए नए शहरी मिशन के तहत उठाए गए हैं।
फ्रांस के उद्योग मंत्री अलेक्‍जेंडर जीग्‍लर ने पेरिस में कोप-21 करार करने में भारत की सक्रिय भूमिका की सराहना करते हुए कहा कि ये प्रयास जलवायु परिवर्तन की चिंताओं के समाधान के लिए देश की प्रतिबद्धता को दर्शाते हैं। उन्होंने कहा कि शहरों में सुधार के लिए भारत सरकार की पहल ‘शहरी कायाकल्‍प’ उपयुक्त शब्द है। अलेक्‍जेंडर जीग्‍लर ने कहा कि फ्रांस को बड़े पैमाने पर भारत में नए शहरी क्षेत्र की पहलों को लागू करने में सहायता के लिए आवश्यक विशेषज्ञता हासिल है। फ्रांस ने पहले से ही चंडीगढ़, नागपुर और पुद्दुचेरी के स्मार्ट सिटी के रूप में विकास के लिए सहायता के लिए समझौते पर हस्ताक्षर कर लिए हैं।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]