स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Thursday 2 August 2018 06:07:12 PM
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक ओपी सिंह ने किंग जार्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी के ट्रामा सेंटर में एसडीआरएफ और चिकित्सकों के मध्य दो दिवसीय व्यापक कौशल विकास कार्यक्रम 'आस' यानी 'वाकिफ चेतावनी-क्रिया-जीवनरक्षा' प्रशिक्षण के समापन कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। कार्यक्रम में किंग जार्ज मेडिकल कालेज के वाइस चांसलर, प्रोफेसर एवं चिकित्सक, अपर पुलिस महानिदेशक पीएसी, वरिष्ठ अधिकारी और एसडीआरएफ की टीम उपस्थित थी। पुलिस महानिदेशक ने इस अवसर पर बताया कि किंग जार्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी के कुलपति के सहयोग से ट्रामा सेंटर में एसडीआरएफ की टीम का प्रशिक्षण कार्यक्रम हुआ है और भविष्य के लिए भी एसडीआरएफ यानी राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल के कार्यों की रूपरेखा निर्धारित की जा रही है।
पुलिस महानिदेशक ओपी सिंह ने कहा कि कौशल विकास कार्यक्रम के तहत एसडीआरएफ टीम को प्री हास्पिटल ट्रीटमेंट कैसे किया जाए सहित अन्य महत्वपूर्ण जानकारियां दी गईं, जिससे भूकम्प, बाढ़ आदि प्राकृतिक आपदा के समय हमारा रिस्पॉस टाइम बेहतर हो सके और कम से कम समय में पीड़ित को सहायता उपलब्ध हो सके। उन्होंने बताया कि यूपी 100 को भी फर्स्ट ऐड एवं रिस्पॉस टाइम का प्रशिक्षण दिया है। उन्होंने कहा कि किंग जार्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी के साथ इस तरह के और भी प्रशिक्षण कार्यक्रम कराए जाएंगे, जिससे अधिक से अधिक पीड़ितों की जान बचाई जा सके। उन्होंने बताया कि एसडीआरएफ की यह प्रथम टीम है, जिसने ट्रामा सेंटर में किंग जार्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी के चिकित्सक स्टाफ के साथ प्रशिक्षण प्राप्त किया है।