स्वतंत्र आवाज़
word map

'राजधानी में जश्न ए आज़ादी धूमधाम से मनाएं'

सिविल सोसायटी द्वारा लखनऊ के नगरवासियों का आह्वान

'देश के महान पर्व स्वतंत्रता दिवस के प्रति उदासीन न हों'

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Sunday 5 August 2018 11:17:37 PM

civil society call celebration azaadi

लखनऊ। जश्न-ए-आज़ादी समिति के बैनर तले राजधानी लखनऊ में 15 अगस्त को देश का राष्ट्रीय पर्व स्वतंत्रता दिवस अत्यंत भव्यता एवं हर्षोल्लास से मनाने के लिए आज लखनऊ की सिविल सोसायटी के प्रमुख गणमान्य लोग, व्यापारी, शिक्षाविद, समाजसेवी, कवि, शायर, पत्रकार, राजनेता, धर्मगुरू रॉयल कैफे लखनऊ के बैंक्वेट हॉल में एकत्र हुए और उन्होंने कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की। बैठक की अध्यक्षता राज्यमंत्री दर्जा प्राप्त सिंधी अकादमी के उपाध्यक्ष नानक चंद लखमानी ने की। आयोजन समिति की अध्यक्ष निगहत खान ने लखनऊ शहरवासियों का आह्वान किया कि वे राष्ट्रीय पर्व स्वतंत्रता दिवस सामाजिक चेतना एवं जन जागरण हेतु राष्ट्रीय स्वाभिमान के पर्व के रूपमें मनाएं।
स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम के महामंत्री और समाजसेवी मुरलीधर आहूजा ने इस अवसर पर विचार प्रकट करते हुए कहा कि हम अपने धार्मिक त्योहार को तो हर्षोल्लास से मनाते हैं, लेकिन हम महान राष्ट्रीय पर्व स्वतंत्रता दिवस के प्रति उदासीन हो रहे हैं जो अत्यंत सोचनीय है। उन्होंने कहा कि देश का राष्ट्रीय पर्व सर्वोपरि है, हमें अपनी नई पीढ़ी का इस विरासत से परिचय कराना होगा। राजनेता और समाजसेवी सुशील दुबे ने कहा स्वतंत्रता दिवस पर्व मानना हम सभी की नैतिक और राष्ट्रीय जिम्मेदारी है, यह हमारी अंतरराष्ट्रीय पहचान का पर्व है। पत्रकार अब्दुल वहीद ने कहा कि इसबार वृहद स्तरपर स्वतंत्रता दिवस मनाएंगे तथा 72 किलो के लड्डू का वितरण भी किया जाएगा। समाजवादी पार्टी के प्रदेश सचिव प्रदीप सिंह बब्बू ने कहा कि जश्न-ए-आज़ादी समिति का यह प्रयास राष्ट्रीय एकता और अखंडता को मजबूत करने का कार्य करेगा, इसमें हम सभी का पूरा सहयोग है।
जश्न-ए-आज़ादी समिति की बैठक में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हाजी सिराज मेहंदी, भूमि ट्रस्ट के अध्यक्ष और समाजसेवी बीएम सिंह, भारतीय जनता पार्टी के नेता कमर अली, विशेष पुलिस अधिकारी परवीन आज़ाद, मोहम्मद अली शाहिल, ज़ुबेर अहमद, कमाल बज़्मी, आरडी द्विवेदी, अजय खन्ना, कुदरत उल्लाह, आरिफ मुकीम, वामिक खान, सरदार निर्मल सिंह, अभय अग्रवाल, महेश दीक्षित, संजय गुप्ता, आबिद, सतीश आडवाणी, अनूप श्रीवास्तव, शाहिद सिद्दीकी, शराब बंदी समिति के अध्यक्ष मुर्तजा अली, अधिवक्ता हरिओम गुप्ता, गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। ग़ौरतलब है कि लखनऊ की यह सिविल सोसायटी राजधानी में काफी समय से सामाजिक जागरुकता और इस प्रकार के आयोजनों में बढ़चढ़कर हिस्सा लेती आ रही है। सिविल सोसायटी की जश्न-ए-आज़ादी की तैयारी जोरों पर है।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]