स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Tuesday 1 January 2019 03:22:04 PM
लखनऊ। राजधानी लखनऊ के नरोसा गांव के कृषक अभिराम वीर ने खेत में अत्याधुनिक मशीन से आलू की खेती कर किसानों को मशीन से होने वाले लाभ से अवगत कराया। नरोसा फार्म में अभिराम वीर ने बताया कि 20 मजदूर दिनभर करीब दो एकड़ खेत में आलू की नाली बनाकर आलू की बुआई करते हैं, जिसमें करीब छह हजार का खर्च भी आता है, मगर अब इस मशीन से प्रतिघंटा एक एकड़ आलू की बुआई हो सकेगी। इस मशीन के उपयोग से मजदूरों की किल्लत और रोजाना की मजदूरी देने से छुटकारा मिल सकेगा। आलू उत्पादन की खेती इस अत्याधुनिक उपकरण की मदद से आसान और लाभकारी हो रही है। अभिराम वीर का कहना है कि भारत में निर्मित प्रोसिजर पोटैटो प्लांटर से सपाट खेत में न केवल एक ही व्यक्ति एक दिन में 20 से 25 एकड़ आलू की बुआई कर सकता है, बल्कि सीजन में दोबार खेती कर अत्यधिक धनार्जन कर सकता है।
कृषक अभिराम वीर ने बताया कि इस मशीन की खास बात यह है कि इससे मनचाही चौड़ाई की नाली बनाई जा सकती है और साथ ही निश्चित दूरी पर बीज की रोपाई भी हो सकेगी, इसके अलावा खाद भी साथ में ही पहुंचती रहेगी। अभी तक सभी कार्यों के लिए अलग-अलग व्यक्तियों की जरूरत होती थी, अब मशीन खुद ही यह सब कुछ कर देगी। अभिराम वीर ने बताया कि यह प्लांटर पांच लाख रुपये का है, लखनऊ में यह पहली मशीन है, जबकि पंजाब, हरियाणा, गुजरात, बिहार आदि स्थानों पर यह प्लांटर पहले से प्रचलित हैं। नरोसा फार्म में मशीन की कंपनी के मैनेजर गितांश सरदाना, पंजाब सिंह, गौरव मिश्र, ऋषभ शर्मा, सुदीप्त पाल, पुष्कर, दीपक सोलंकी और परमपाल मौजूद थे।