स्वतंत्र आवाज़
word map

उत्तर प्रदेश में यूरिया के दाम घटाए गए

प्राकृतिक गैस पर अतिरिक्त वैट का निर्णय वापस लिया

यूरिया की पचास किलो की बोरी का मूल्य अब 295 रुपए

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Friday 11 January 2019 02:00:03 PM

urea khaad

लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार ने उत्तर प्रदेश में यूरिया के दामों में कमी की है, जो 12 जनवरी से लागू हो जाएगी। राज्य सरकार के प्रवक्ता ने बताया कि प्रदेश में प्राकृतिक गैस पर अतिरिक्त वैट लगाए जाने के कारण यूरिया के मूल्य में हुई वृद्धि के मद्देनज़र इस कर को वापस लेने का निर्णय लिया है, इससे 12 जनवरी 2019 से यूरिया के दामों में कमी हो जाएगी। सरकार के प्रवक्ता ने बताया कि इस निर्णय से अब यूरिया की 45 किलो की बोरी, 299 रुपए की जगह 266 रुपए 50 पैसे की दर पर किसानों को उपलब्ध हो सकेगी। इसी प्रकार यूरिया की 50 किलो की बोरी 330 रुपए 50 पैसे के स्थान पर 295 रुपए के मूल्य पर उपलब्ध होगी।
उत्तर प्रदेश सरकार के प्रवक्ता ने कहा है कि केंद्र एवं राज्य सरकार वर्ष 2022 तक किसानों की आय दोगुना करने के लिए संकल्पबद्ध है और इसके लिए लगातार प्रयासरत है। प्रवक्ता का कहना है कि यह निर्णय इस दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। उल्लेखनीय है कि राज्य के कृषक वर्षों से उत्तर प्रदेश में अन्य प्रदेशों की दरों पर ही यूरिया उपलब्ध कराने की मांग कर रहे थे। भाजपा सरकार ने उनकी इस मांग का सम्मान करते हुए यह फैसला ले लिया। यह भी उल्लेखनीय है कि यूरिया खेती की उपज बढ़ाने के लिए खाद का एक प्रमुख स्रोत है और इसकी ज्यादा कीमतों को लेकर कई बार किसानों के बड़े आंदोलन हुए हैं। आशा की जाती है कि इस फैसले से किसानों को कुछ तो राहत मिलेगी।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]