स्वतंत्र आवाज़
word map

पहला बार्ज एलएसएएम यार्ड नौसेना का सौंपा

आत्मनिर्भर भारत पहल के अनुरूप गौरवशाली ध्वजवाहक है बार्ज

भारतीय नौसेना की परिचालन प्रतिबद्धताओं को मिलेगा प्रोत्साहन

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Saturday 10 June 2023 02:15:13 PM

first barge lsam 15 handed over to navy

मुंबई। भारतीय नौसेना को पहला बार्ज एलएसएएम 15 (यार्ड 125) सौंपा गया। गौरतलब हैकि भारत सरकार की आत्मनिर्भर भारत पहल के अनुरूप 11x गोला बारूद और टारपीडो मिसाइल बार्ज के निर्माण केलिए एमएसएमई ईकाई मैसर्स सूर्यदीप्ता प्रोजेक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड ठाणे केसाथ एक अनुबंध किया गया था। बार्ज को 30 साल की सर्विस लाइफ केसाथ इंडियन रजिस्टर ऑफ शिपिंग के वर्गीकरण नियमों केतहत बनाया गया है।
स्वदेशी निर्माताओं से प्राप्त सभी प्रमुख एवं सहायक उपकरणों केसाथ यह बार्ज रक्षा मंत्रालय की मेक इन इंडिया पहल का गौरवशाली ध्वजवाहक है। एसीटीसीएम बार्जो को शामिल करने से जेटी केसाथ-साथ और बाहरी बंदरगाहों पर भारतीय नौसेना के पोतों केलिए परिवहन, चढ़ाई और सामान या गोला-बारूद की निकासी की सुविधा से भारतीय नौसेना की परिचालन प्रतिबद्धताओं को प्रोत्साहन मिलेगा।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]