स्वतंत्र आवाज़
word map
वन और वन्य जीवन
प्रधानमंत्री की गिर में सफारी

प्रधानमंत्री की गिर में सफारी

गिर (गुजरात)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज एशियाई शेरों के आवास के रूपमें प्रसिद्ध गिर में सफारी पर गए। एक्स पर एक पोस्ट में उन्होंने लिखाकि आज विश्व वन्यजीव दिवस पर मैं गिर में सफारी पर गया, जैसाकि हम सभी जानते हैं गिर एशियाई शेरों का घर है। उन्होंने लिखाकि सामूहिक प्रयासों से एशियाई शेरों की आबादी लगातार बढ़ रही है, उनके आवास को संरक्षित करने में आदिवासी समुदायों और आसपास के क्षेत्रोंकी महिलाओं की भूमिका भी उतनी ही सराहनीय है।