स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Friday 28 February 2025 01:52:40 PM
नई दिल्ली। अमेरिकी सदन के मुख्य प्रशासनिक अधिकारी रहे स्कॉट फॉल्कनर ने कहा हैकि भारत स्वयं आर्थिक महाशक्ति बन रहा है और दुनिया के भविष्य को आकार देने में एक प्रमुख भूमिका निभा रहा है। उन्होंने कहाकि भारत 21वीं सदी के विकास में सबसे आगे है, यह अपने लोगों की उभरती जरूरतों को पूरा करने केलिए प्रौद्योगिकी और सुशासन को सहजता से एकीकृत कर रहा है। गौरतलब हैकि स्कॉट फॉल्कनर मीडिया कॉन्क्लेव में भाग लेने केलिए एक सप्ताह के भारत दौरे पर हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रशंसा करते हुए स्कॉट फॉल्कनर ने उन्हें दुनिया के शीर्ष नेताओं में से एक और प्रेरणास्रोत बताया।
स्कॉट फॉल्कनर ने प्रधानमंत्री संग्रहालय देखा और दुनियाभर में ऐसे संग्रहालयों की आवश्यकता पर जोर देते हुए कहाकि ऐसे संग्रहालयों को व्यापक रूपसे दुनियाभर में साझा किया जाना चाहिए। स्कॉट फॉल्कनर ने प्रधानमंत्री संग्रहालय और नवनिर्मित संसद का दौरा किया। उन्होंने वैश्विक मंच पर भारत की प्रगति और नेतृत्व की सराहना की। उन्होंने रीगन अभियान केलिए डायरेक्टर ऑफ पर्सनल के रूपमें कार्य किया और प्रेसिडेंसियल ट्रांजिशन एवं व्हाइट हाउस स्टाफ का हिस्सा रहे थे। उन्होंने फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन, जनरल सर्विसेस एडमिनिस्ट्रेशन और पीस कॉर्प्स में कार्यकारी पदों पर कार्य किया है।
स्कॉट फॉल्कनर ने अमेरिकन यूनिवर्सिटी से पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन में मास्टर डिग्री और लॉरेंस यूनिवर्सिटी से गवर्नमेंट में बैचलर डिग्री हासिल की है। उन्होंने लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स और जॉर्जटाउन यूनिवर्सिटी से भी पढ़ाई की है और वर्तमान में शेफर्ड यूनिवर्सिटी के जॉर्ज वाशिंगटन इंस्टीट्यूट ऑफ लिविंग एथिक्स के वाइस प्रेसिडेंट के रूपमें कार्यरत हैं। स्कॉट फॉल्कनर बतायाकि वे नए संसद भवन की अत्याधुनिक वास्तुकला और तकनीकी नवाचारों से बहुत प्रभावित हैं। उन्होंने विशेष रूपसे कई भाषाओं के कुशल प्रबंधन, एकसाथ अनुवाद की सुविधाओं और पूरी तरह से स्वचालित दस्तावेज प्रणाली के बारेमें चर्चा करते हुए कहाकि दुनिया इनसे सीख सकती है।