स्वतंत्र आवाज़
word map

लियो1 ने फीस रीइंबर्समेंट कार्ड लॉंच किया

छात्रों की समय पर फीस की समस्या और जरूरी भुगतान आसान

रेजिडेंशियल मिलिट्री स्कूल कार्डिनल वॉरियर्स व लियो1 में साझेदारी

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Wednesday 12 February 2025 02:11:08 PM

leo1 launches fee reimbursement card

रायपुर। क्रिकेटर रोहित शर्मा समर्थित एडु फिनटेक कंपनी लियो1 ने रायपुर में रेजिडेंशियल मिलिट्री स्कूल कार्डिनल वॉरियर्स से साझेदारी करते हुए भारत का पहला फीस रीइंबर्समेंट कार्ड लॉन्च कर छत्तीसगढ़ में अपनी उपस्थिति को और अधिक मजबूत किया है। दावा किया गया हैकि यह कार्ड छात्रों को समय पर फीस और अन्य जरूरी भुगतान करने पर रिवार्ड और कैशबैक प्रदान करता है। यह मॉडल छात्रों और अभिभावकों को समय पर और एडवांस फीस भुगतान करने केलिए प्रेरित करता है, जिससे स्कूल की वित्तीय प्रक्रियाएं अधिक प्रभावी बनती हैं। लियो1 का प्लेटफॉर्म अतिरिक्त सुविधाएं भी प्रदान करता है जैसे-आसान ईएमआई फीस फाइनेंसिंग। छात्र अपने वॉलेट को टॉपअप कर सकते हैं, खर्चों की निगरानी कर सकते हैं और बेहतर धन प्रबंधन आदतें विकसित कर सकते हैं। बीते कुछ महीनों में 5 लाख से अधिक छात्रलियो1 के समाधानों से लाभांवित हुए हैं, जिससे उनकी वित्तीय बाधाएं कम हुई हैं और उनकी वित्तीय सुरक्षा में सुधार हुआ है। लियो1 को IFTA 2024 में सबसे नवीन फिनटेक उत्पाद केलिए भी फाइनलिस्ट के रूपमें चुना गया था।
कार्डिनल वॉरियर्स, जिसे मेजर प्रवीन सिंह ने स्थापित किया है, अनुशासन और आत्मनिर्भरता के मूल सिद्धांतों पर आधारित एक प्रतिष्ठित संस्थान माना जाता है। यह स्कूल कैडेट्स को सशस्त्र बलों, सिविल सर्विसेज, चिकित्सा और खेल जैसे क्षेत्रों में करियर बनाने केलिए तैयार करता है, अपने प्रभावी पाठ्यक्रम और समग्र विकास दृष्टिकोण केसाथ कार्डिनल वॉरियर्स छात्रों को आत्मविश्वासी और कुशल नागरिक बनाने में मदद करता है। स्कूल लियो1 की सॉफ्टवेयर एज ए सर्विस (SaaS) समाधान केसाथ एक स्मार्ट कैंपस बन चुका है। स्कूल प्रबंधन का कहना हैकि फीस रीइंबर्समेंट कार्ड और ऐप के माध्यम से समय पर फीस भुगतान करने पर छात्रों को प्रोत्साहन मिलेगा, जिससे उनमें वित्तीय अनुशासन विकसित होगा। स्कूल प्रबंधन का दावा हैकि फीस रीइंबर्समेंट कार्ड एक सुरक्षित, नंबरलेस प्रीपेड कार्ड है, जो छात्रों की वित्तीय और व्यक्तिगत जानकारी को सुरक्षित रखता है। यह मोबाइल ऐप से जुड़ा हुआ है, जो ट्यूशन फीस भुगतान, दैनिक लेन-देन और लियो1 (LEO1) कॉइन्स के रूपमें इनाम की सुविधा देता है। ये कॉइन्स ज़ोमैटो, मिंत्रा, उबर समेत 175 से अधिक व्यापारिक साझेदारों पर रिडीम किए जा सकते हैं, जिससे फीस भुगतान भी एक बचत का अवसर बन जाता है।
स्कूल के प्रबंध निदेशक और संस्थापक रोहित गजभिए का कहना हैकि लियो1 (LEO1) का प्लग एंड प्ले फीस मैनेजमेंट सॉफ्टवेयर स्कूल को प्रशासनिक प्रक्रियाओं को आसान बनाने में मदद करेगा। यह रीयल टाइम में फीस भुगतान को ट्रैक करता है और छात्र डेटा का प्रभावी प्रबंधन करता है। इस साझेदारी का उद्देश्य स्कूल की अनियमित नकदी प्रवाह की समस्या को हल करना है, जिससे मैनुअल कार्यभार कम होगा और संस्थान अपने मूल सिद्धांतों मिलिट्री आधारित ट्रेनिंग और आधुनिक कक्षाओं में अनुभवात्मक शिक्षण पर अधिक ध्यान केंद्रित कर सकेगा। रोहित गजभिए ने कहाकि शिक्षा शुल्क का प्रबंधन एक बड़ी चुनौती है, जो छात्रों और संस्थानों दोनों पर वित्तीय दबाव डालता है। लियो1 का फीस रीइंबर्समेंट कार्ड इस समस्या का समाधान पेश करता है। यह हर भुगतान पर रिडीमेबल कॉइन्स प्रदान करता है, जिससे छात्रों को छूट और वाउचर्स मिलते हैं और शिक्षा को अधिक सुलभ बनाया जाता है।
रोहित गजभिए का कहना हैकि वे कार्डिनल वॉरियर्स से साझेदारी करके उत्साहित हैं, जो उनका पहला निजी मिलिट्री स्कूल सहयोग है और यह सहयोग केवल फीस प्रबंधन तक सीमित नहीं है, बल्कि छात्रों के वित्तीय अनुशासन को भी बढ़ावा देता है। उनका कहना हैकि यह अनुशासन और तत्परता उन मूल्यों को मजबूत करती है, जिनपर मिलिट्री स्कूलों का निर्माण हुआ है और हमें विश्वास हैकि यह पहल स्कूल, छात्रों और उनके परिवारों केलिए लंबे समय में लाभदायक साबित होगी। मेजर प्रवीन सिंह (वेटरन) अध्यक्ष कार्डिनल वॉरियर्स ने इस अवसर पर कहाकि चाहे युद्ध का मैदान हो या जीवन, सफलता का आधार अनुशासन ही है, लियो1 केसाथ साझेदारी के माध्यम से हम युवाओं के दिमाग में वित्तीय अनुशासन की भावना विकसित कर रहे हैं। उन्होंने कहाकि समय पर फीस भुगतान को प्रोत्साहित करने से जिम्मेदार वित्तीय आदतें विकसित होती हैं, जो भविष्य में उनकी सफलता केलिए महत्वपूर्ण होंगी। उन्होंने कहाकि एक नियमित नकदी प्रवाह संस्थानों को बेहतर इंफ्रास्ट्रक्चर, उच्च गुणवत्ता वाले फैकल्टी और संसाधनों में निवेश करने की अनुमति देता है, जिससे शिक्षा की गुणवत्ता में वृद्धि होती है, हमें इस पहल से छात्रों और परिवारों को सशक्त बनाने और शैक्षणिक उत्कृष्टता की नींव को और मजबूत करने की उम्मीद है।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]