स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Tuesday 11 March 2025 01:26:14 PM
नई दिल्ली। केंद्रीय कुटीर उद्योग निगम लिमिटेड ‘द कॉटेज’ ने राष्ट्रीय और राज्य स्तरपर सम्मानित महिला शिल्पकारों की पारंपरिक कृतियों एवं उत्पादों को प्रदर्शित करने वाली एक अनूठी प्रदर्शनी केसाथ अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस-2025 का गौरवपूर्वक जश्न मनाया। केंद्रीय वित्त मंत्रालय के राजस्व विभाग की उपायुक्त कात्यायनी संजय भाटिया ने केंद्रीय कुटीर उद्योग निगम लिमिटेड के प्रबंध निदेशक मनोज लाल केसाथ 8 मार्च को प्रदर्शनी का उद्घाटन किया था। मनोज लाल ने कुटीर उद्योग क्षेत्रमें महिला शिल्पकारों और बुनकरों के महत्व को रेखांकित करते हुए प्रकाश डालाकि केंद्रीय कुटीर उद्योग निगम लिमिटेड भारतभर में 2000 से अधिक महिला कारीगरों और बुनकरों को विपणन मंच प्रदान करके उन्हें सशक्त बना रहा है।
सीसीआईसी के प्रबंध निदेशक मनोज लाल ने कहाकि महिला शिल्पकारों और बुनकरों यह प्रदर्शनी आत्मनिर्भर भारत एवं वोकल फॉर लोकल विजन में एक उल्लेखनीय पहल है। मनोज लाल ने कहाकि सीसीआईसी कुशल महिला कारीगरों को उद्यमी बनने, आत्मनिर्भरता को बढ़ावा देने और देश की आर्थिक वृद्धि में उनकी भागीदारी बढ़ाने केलिए उन्हें प्रेरित करता है। उन्होंने कहाकि द कॉटेज की इस प्रदर्शनी में महिला ग्राहकों को 15 प्रतिशत की विशेष छूट की पेशकश की गई है, इससे महिला कला संरक्षकों को इस जश्न में शामिल होने और प्रतिभाशाली महिला कारीगरों केसाथ बातचीत करने केलिए प्रोत्साहन मिला है, जिन्होंने प्रदर्शनी में अपने हस्तनिर्मित उत्पादों और कौशल को प्रदर्शित किया है। यह प्रदर्शनी 13 मार्च तक जवाहर व्यापार भवन जनपथ नई दिल्ली में रहेगी।