स्वतंत्र आवाज़
word map

चेन्नई एयरपोर्ट पर उड़ान यात्री कैफे शुरू हुआ

नागर विमानन मंत्री ने रिबन काटकर कैफे का उद्घाटन किया

यात्रियों की मांग पर देशभर में उड़ान यात्री कैफे का विस्तार

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Thursday 27 February 2025 04:25:16 PM

civil aviation minister inaugurated the cafe by cutting the ribbon

चेन्नई। केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री राममोहन नायडू ने यात्रियों की मांग पर देशभर में उड़ान यात्री कैफे का विस्तार करते हुए आज चेन्नई एयरपोर्ट पर रिबन काटकर कैफे का उद्घाटन किया, जो भारतीय हवाई अड्डों पर इस तरह की दूसरी सुविधा है। इससे पहले 19 दिसंबर 2024 को कोलकाता के नेताजी सुभाषचंद्र बोस अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे की 100वीं वर्षगांठ पर वहां उड़ान यात्री कैफे खोला गया था, तबसे कोलकाता हवाई अड्डे का यह कैफे यात्रियों में काफी लोकप्रिय है और वे इसकी गुणवत्ता, स्वाद और कीमत को लेकर बेहद संतुष्ट हैं। चेन्नई एयरपोर्ट के घरेलू टर्मिनल-एक पर चेकइन से पहले के क्षेत्रमें खोला गया उड़ान यात्री कैफे यात्रियों को स्वच्छ जलपान उपलब्ध कराएगा।
नागरिक उड्डयन मंत्री राममोहन नायडू ने मीडिया को बतायाकि उड़ान यात्री कैफे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की हवाई यात्रा को सबके लिए अधिक सुविधाजनक, सुलभ और किफायती बनाने के समावेशी उड़ान योजना के अनुरूप है। उन्होंने कहाकि कोलकाता हवाई अड्डे पर कैफे खोले जाने केबाद यात्रियों ने अन्‍य हवाई अड्डों पर भी यह सुविधा आरंभ करने की मांग की थी। राममोहन नायडू ने कहाकि पूर्वी प्रवेश द्वार कोलकाता केबाद हमें दक्षिणी प्रवेश द्वार चेन्नई हवाई अड्डे पर उड़ान यात्री कैफे खोलने पर प्रसन्‍नता है, जो देश के सबसे पुराने और अब पांचवें सबसे व्यस्त हवाई अड्डे में से एक है। यहां सालाना दो करोड़ 20 लाख से अधिक यात्रियों का आवागमन होता है। नागर विमानन मंत्री ने कहाकि सरकार यहां यात्री सुविधा बढ़ाने केलिए प्रतिबद्ध है और डिजी यात्रा तथा विश्वसनीय यात्री कार्यक्रम ई-गेट्स के जरिए हम एक सहज, एंड-टू-एंड डिजिटल यात्रा भी प्रदान कर रहे हैं। उन्होंने यह भी बतायाकि यहां अंतर्राष्ट्रीय परिचालन बढ़ाने केलिए टर्मिनल–दो का 86135 वर्ग मीटर में विस्तार किया जा रहा है, इसके अतिरिक्त 75 करोड़ रुपये से अधिक के निवेश से टर्मिनल एक और चार का नवीनीकरण कार्य चल रहा है।
राममोहन नायडू ने कहाकि चेन्नई हवाई अड्डे से शहर की ओर भीड़भाड़ कम करने केलिए 19 करोड़ रुपये की लागत से व्यापक यातायात प्रवाह प्रबंधन प्रणाली भी लागू की जा रही है। उन्होंने कहाकि बुनियादी ढांचे के अलावा चेन्नई अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा उन्‍नत यात्री सुविधा केलिए समर्पित है, इसके अंतर्गत वरिष्ठ नागरिकों और गर्भवती महिलाओं केलिए निःशुल्क बग्गी सेवाएं, शिशु देखभाल कक्ष, चिकित्सा सुविधाएं और आधुनिक लाउंज द्वारा आरामदायक यात्रा प्रदान करने के हर संभव प्रबंध किए गए हैं। उन्‍होंने कहाकि चेन्नई हवाई अड्डा पूर्णत: हरित ऊर्जा से संचालित है और पर्यावरण प्रतिबद्धता केतहत उसका 1.5 मेगावाट का सौर ऊर्जा संयंत्र भी है। राममोहन नायडू ने कहाकि यह कैफे उड़ान योजना की भावना के अनुरूप है, इसका उद्देश्य हवाई यात्रा को सबके लिए सुलभ बनाना और हवाई अड्डे के बुनियादी ढांचे का आधुनिकीकरण करना है। उड़ान यात्री कैफे के उद्घाटन कार्यक्रम में तमिलनाडु के उद्योग मंत्री डॉ टीआरबी राजा, नागर विमानन मंत्रालय, विमान पत्‍तन प्राधिकरण और चेन्नई हवाई अड्डे के वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]