स्वतंत्र आवाज़
word map

ओडिया पत्रकारिता में पीजी डिप्लोमा शुरू

पाठ्यक्रम में प्रवेश प्रक्रिया की अंतिम तिथि 30 अप्रैल 2025 है

भारतीय जनसंचार संस्थान ढेंकनाल का शैक्षणिक सत्र 2025-26

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Thursday 6 March 2025 12:23:28 PM

pg diploma in odia journalism begins

ढेंकनाल (ओडिशा)। भारत के प्रमुख मीडिया प्रशिक्षण संस्थानों में से एक भारतीय जनसंचार संस्थान (आईआईएमसी) ढेंकनाल ने एक वर्षीय शैक्षणिक सत्र 2025-26 केलिए ओडिया पत्रकारिता में स्नातकोत्तर डिप्लोमा (पीजीडीओजे) की प्रवेश प्रक्रिया शुरू कर दी है। एक वर्षीय पूर्णकालिक व्यावसायिक कार्यक्रम का उद्देश्य पत्रकारिता, मीडिया लेखन, रिपोर्टिंग, संपादन, डिजिटल संचार और जनसंपर्क में प्रतिभागियों को प्रशिक्षित करना है, इसमें ओडिया भाषा पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। आईआईएमसी ढेंकनाल के क्षेत्रीय निदेशक प्रोफेसर आनंद प्रधान ने बतायाकि प्रवेश प्रक्रिया 3 मार्च से चालू है, इच्छुक उम्मीदवार ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीकों से 30 अप्रैल 2025 तक आवेदन कर सकते हैं। प्रवेश परीक्षा 18 मई 2025 को ओडिशा के पांच शहरों-भुवनेश्वर, ढेंकनाल, बरहामपुर, संबलपुर और बालासोर में आयोजित की जाएगी। प्रवेश परीक्षा से उम्मीदवारों की ओडिया भाषा प्रवीणता, लेखन कौशल, सामान्य ज्ञान और पत्रकारिता केलिए योग्यता का आकलन किया जाएगा।
ओडिया पत्रकारिता में स्नातकोत्तर डिप्लोमा पाठ्यक्रम में 30 सीटें हैं, जिसमें भारत सरकार के मानदंडों के अनुसार एससी, एसटी, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस और पीडब्ल्यूडी श्रेणियों केलिए आरक्षण शामिल है। आवेदकों केपास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसीभी विषय में स्नातक की डिग्री होनी चाहिए। अंतिम वर्ष के स्नातक छात्र भी आवेदन कर सकते हैं, बशर्ते वे 30 सितंबर 2025 तक अपनी अंतिम मार्कशीट जमा कर दें। सामान्य श्रेणी केलिए अधिकतम आयु सीमा 25 वर्ष है, आरक्षित श्रेणियों केलिए आयु में छूट है। प्रवेश फॉर्म की हार्ड कॉपी आईआईएमसी ढेंकनाल परिसर कार्यालय संचार मार्ग ढेंकनाल, तीसरा तल राष्ट्रीय प्रसारण एवं मल्टीमीडिया अकादमी (एनएबीएम) रेल सदन के पीछे चंद्रशेखरपुर भुवनेश्वर, सीबीएफसी क्षेत्रीय कार्यालय चलचित्र भवन ओएफडीसी परिसर बक्सी बाजार कटक में भी उपलब्ध होगी। आवेदक अपने आवेदन ऑनलाइन गूगल फॉर्म लिंक https://forms.gle/ZzU1Ftf7UCe9kFr37 के माध्यम से भी जमा कर सकते हैं। प्रवेश परीक्षा शुल्क सामान्य श्रेणी केलिए 500 रुपये और एससी, एसटी, ईडब्ल्यूएस, पीडब्ल्यूडी उम्मीदवारों केलिए 350 रुपये है, जो यूपीआई, एनईएफटी या बैंक हस्तांतरण के माध्यम से देय है।
स्नातकोत्तर डिप्लोमा पाठ्यक्रम में संचार सिद्धांत, रिपोर्टिंग और लेखन, संपादन, डिजिटल मीडिया, मीडिया कानून और नैतिकता, ऑडियो-विजुअल उत्पादन, विकास पत्रकारिता और विज्ञापन और पीआर शामिल हैं। कार्यक्रम में छात्रों को व्यावहारिक प्रशिक्षण प्रदान करने केलिए प्रतिष्ठित मीडिया संगठनों केसाथ एक महीने की अनिवार्य इंटर्नशिप शामिल है। कुल कोर्स फीस 55,500 रुपये है। प्रोफेसर आनंद प्रधान ने कहाकि आईआईएमसी ढेंकनाल पूर्वी भारत में मीडिया शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी रहा है और इसने पिछले कुछ वर्षों में कई सफल मीडिया पेशेवरों को तैयार किया है। ओडिया पत्रकारिता कार्यक्रम में पीजी डिप्लोमा क्षेत्रीय भाषा पत्रकारिता में उच्च गुणवत्ता वाली मीडिया शिक्षा प्रदान करता है और युवा उम्मीदवारों को मीडिया उद्योग में अपना करियर बनाने का एक अनूठा अवसर प्रदान करता है। आवेदक अधिक जानकारी केलिए शैक्षणिक समन्वयक जितेंद्र पति से उनके मोबाइल नंबर +91 9437444200 पर भी संपर्क कर सकते हैं। आवेदक आईआईएमसी की वेबसाइट https://iimc.gov.in/language-courses-25-26 से प्रवेश फॉर्म और निर्देश डाउनलोड कर सकते हैं।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]