स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Thursday 13 February 2025 01:53:49 PM
नई दिल्ली। ‘पुस्तकें प्रकाश देती हैं और हमारा जीवन आलोकित करती हैं।’ हिंदू कालेज दिल्ली में राष्ट्रीय पुस्तक न्यास की चलित पुस्तक प्रदर्शनी का उद्घाटन करते हुए कॉलेज की उप प्राचार्य प्रोफेसर रीना जैन ने यह बात कही। उन्होंने कहाकि हिंदी भाषा में साहित्य, संस्कृति, विज्ञान तथा समाज विज्ञान से समृद्ध दुर्लभ किताबों का खजाना है, जो राष्ट्रीय पुस्तक न्यास ने जुटाया है। प्रोफेसर रीना जैन ने कहाकि राजभाषा में हिंदी को बढ़ावा देने केलिए हिंदी पुस्तकों का अध्ययन आवश्यक है। उन्होंने कहाकि हिंदू कालेज में प्रतिवर्ष अनेक प्रकाशक और संस्थान पुस्तक प्रदर्शनियों का आयोजन किया करते हैं, जो सभी केलिए अत्यंत उपयोगी होती हैं। उन्होंने राष्ट्रीय पुस्तक न्यास का आभार व्यक्त करते हुए विश्वास व्यक्त कियाकि पुस्तक प्रदर्शनी से युवा पीढ़ी में पुस्तकों केप्रति आकर्षण बढ़ेगा।
हिंदू कालेज के पुस्तकालयाध्यक्ष डॉ संजीव दत्त शर्मा ने हिंदू कालेज पुस्तकालय में प्रदत्त विभिन्न सुविधाओं का उल्लेख किया। उन्होंने बतायाकि विद्यार्थी, न्यास की पुस्तकों से अपने घर में निजी पुस्तकालय भी बना सकते हैं। राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉ पल्लव ने कहाकि यह वर्ष अमरकांत, कृष्णा सोबती और मोहन राकेश जैसे मूर्धन्य हिंदी साहित्यकारों का शताब्दी वर्ष है, जिसमें साहित्य और पठनपाठन की विभिन्न गतिविधियों से नई पीढ़ी अपने पुरोधाओं को यादकर सकेगी। पुस्तक प्रदर्शनी के उद्घाटन कार्यक्रम में हिंदी विभाग के प्रभारी प्रोफेसर बिमलेंदु तीर्थंकर भी मौजूद थे, जिन्होंने कहाकि यह प्रदर्शनी सभी आयुवर्ग और संकायों के विद्यार्थियों केलिए बहुत उपयोगी है। इस अवसर पर डॉ पवन कुमार, डॉ प्रज्ञा त्रिवेदी सहित अनेक शिक्षक और पुस्तकालय कर्मचारी उपस्थित थे। पुस्तक प्रदर्शनी का कालेज के विद्यार्थियों और आसपास के शोधार्थियों ने लाभ उठाया।