स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Wednesday 23 October 2024 12:53:27 PM
नई दिल्ली। केंद्रीय संचार मंत्री ज्योतिरादित्य माधवराव सिंधिया ने भारत संचार निगम लिमिटेड यानी बीएसएनएल के नए लोगो और सात नागरिक केंद्रित सेवाओं का शुभारंभ किया है, जो भारत के कोने-कोने में सुरक्षित, किफायती और विश्वसनीय कनेक्टिविटी प्रदान करने के बीएसएनएल के लक्ष्य को दर्शाती हैं। संचार मंत्री ने कहाकि नया लोगो ग्राहक सेवाओं केप्रति बीएसएनएल की प्रतिबद्धता का प्रतीक है और बीएसएनएल की नागरिक केंद्रित सेवाएं मेड इन इंडिया, मेड फॉर इंडिया और मेड बाय इंडिया हैं। उन्होंने बतायाकि बीएसएनएल स्वदेशी सेवाओं को शुरू करने वाला भारत में एकमात्र दूरसंचार सेवा प्रदाता है और इन पहलों से बीएसएनएल भारत में तकनीकी नवाचारों में हमेशा सबसे आगे रहेगा और जल्दही 5जी सेवाएं भी शुरू करने वाला है।
संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहाकि बीएसएनएल ने 3.6 गीगाहर्ट्ज और 700 मेगाहर्ट्ज बैंड दोनों में 5जी आरएएन एवं कोर का परीक्षण सफलतापूर्वक कर लिया है। उन्होंने कहाकि बीएसएनएल ने भारत के महत्वाकांक्षी 5जी रोल-आउट को मजबूत करने केलिए कई पहलें शुरू की हैं। उन्होंने कहाकि 2025 के मध्य तक स्थापित की जानेवाली 1,00,000 बीएसएनएल 4जी साइटों में से कई को 5जी कनेक्टिविटी में भी अपग्रेड किया जाएगा। उन्होंने कहाकि बीएसएनएल ने खुदको नेतृत्वकर्ता के रूपमें बदला है और नई पहलें इस बदलाव का एक उल्लेखनीय प्रमाण है। इस अवसर पर संचार और ग्रामीण विकास राज्यमंत्री डॉ पेम्मासानी चंद्र शेखर भी मौजूद थे। उन्होंने कहाकि बीएसएनएल देश की संचार सेवाओं की रीढ़ है और सुदूर चुनौतीपूर्ण इलाकों तक निर्बाध रूपसे दूरसंचार सेवाएं प्रदान कर रहा है। राज्यमंत्री ने कहाकि नरेंद्र मोदी सरकार बीएसएनएल को हरसंभव सहयोग दे रही है और बीएसएनएल को दो पुनरुद्धार पैकेज प्राप्त हुए हैं, बीएसएनएल तकनीकी प्रगति की क्षमता दिखाते हुए पूरी तरहसे स्वदेशी 4जी उपकरण तैनात कररहा है। उन्होंने कहाकि बीएसएनएल केपास कुशल जनशक्ति है और इसकी देशव्यापी पहुंच है।
बीएसएनएल के नए लोगो में भारत के चित्र के चारों ओर हरे और सफेद तीर, कंपनी की व्यापक राष्ट्रव्यापी पहुंच पर जोर देते हैं, जबकि जीवंत नारंगी पृष्ठभूमि गर्मजोशी और समावेशिता का प्रतीक है। बोल्ड टैगलाइन 'कनेक्टिंग भारत' एक आधुनिक, विश्वसनीय दूरसंचार नेटवर्क की पेशकश करके डिजिटल विभाजन को पाटने के बीएसएनएल के अटूट मिशन पर प्रकाश डालती है, जो शहरी और ग्रामीण भारत दोनों को जोड़ता है। बीएसएनएल की नई पहलों के तीन प्रमुख स्तंभ-सुरक्षा यानी स्पैम फ्री नेटवर्क-बीएसएनएल का स्पैम ब्लॉकिंग समाधान स्वचालित रूपसे फ़िशिंग प्रयासों और दुर्भावनापूर्ण एसएमएस को फ़िल्टर करता है और अलर्ट जारी करने की आवश्यकता केबिना उपयोगकर्ता केलिए एक सुरक्षित संचार वातावरण बनाता है, जिससे सभी उपयोगकर्ताओं केलिए निर्बाध और सुरक्षित संचार सुनिश्चित हो। सामर्थ्य यानी बीएसएनएल नेशनल वाई-फाई रोमिंग-बीएसएनएल अपने एफटीटीएच ग्राहकों के लिए अपनी तरह की पहली निर्बाध वाई-फाई रोमिंग सेवा शुरू कररहा है, जो बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के बीएसएनएल हॉटस्पॉट पर हाईस्पीड इंटरनेट एक्सेस में सक्षम करेगी, जिससे उपयोगकर्ताओं के लिए डेटा लागत कम हो जाएगी।
बीएसएनएल आईएफटीवी-भारत में पहलीबार बीएसएनएल की फाइबर आधारित इंट्रानेट टीवी सेवा अपने एफटीटीएच नेटवर्क के जरिए 500+ लाइव चैनल और पे टीवी प्रदान कर रही है। यह सेवा सभी बीएसएनएल एफटीटीएच ग्राहकों केलिए बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के उपलब्ध होगी। टीवी देखने केलिए उपयोग किया जानेवाला डेटा एफटीटीएच डेटा पैक की खपत नहीं करेगा। किसीभी समय सिम कियोस्क-अपनी तरह का पहला स्वचालित सिम कियोस्क उपयोगकर्ताओं को 24×7 सिम खरीदने, अपग्रेड करने, पोर्ट करने या बदलने की अनुमति देगा, जहां यूपीआई/ क्यूआर के माध्यम से भुगतान का लाभ मिलेगा साथही निर्बाध केवाईसी एकीकरण और बहुभाषी पहुंच का फायदा मिलेगा। विश्वसनीयता यानी भारत का पहला डायरेक्ट-टू-डिवाइस कनेक्टिविटी समाधान निर्बाध, विश्वसनीय कनेक्टिविटी प्रदान करने केलिए उपग्रह और स्थलीय मोबाइल नेटवर्क को जोड़ेगा। यह अभूतपूर्व तकनीक आपातकालीन स्थितियों और सुदूर क्षेत्रों में विशेष रूपसे उपयोगी है और ऐसे क्षेत्रोंमें भी यूपीआई भुगतान की सुविधा दे सकती है। एक समाधान के रूपमें आपदा राहत केलिए बीएसएनएल का स्केलेबल, सुरक्षित नेटवर्क संकट के दौरान सरकार और राहत एजेंसियों केलिए भारत का पहला गारंटीकृत एन्क्रिप्टेड संचार है, जो राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन क्षमताओं को मजबूत करता है।
बीएसएनएल मजबूत नेटवर्क डिज़ाइन निर्बाध कनेक्टिविटी की गारंटी देता है और आपदाओं के दौरान पहुंच बढ़ाने केलिए नवीन ड्रोन आधारित और बैलून आधारित सिस्टम का भी उपयोग करता है। खदानों में पहला निजी 5जी-बीएसएनएल ने अपनी तकनीकी विशेषज्ञता और मेड-इन-इंडिया उपकरण के बल पर सी-डैक केसाथ साझेदारी में खनन कार्यों केलिए विश्वसनीय, कम-विलंबता, 5जी कनेक्टिविटी पेश की है। यह सेवा भूमिगत खदानों और बड़ी खुली खदानों में उन्नत एआई और आईओटी अनुप्रयोगों को सक्षम बनाती है, जिसके लिए उच्चगति केसाथ कम विलंबता कनेक्टिविटी की आवश्यकता होती है जैसे-सुरक्षा विश्लेषण, एजीवी का वास्तविक समय रिमोट कंट्रोल, एआर सक्षम रिमोट रखरखाव, बेड़े की ट्रैकिंग और अनुकूलन इत्यादि। यह शुरुआत भारत के दूरसंचार परिदृश्य को बदलने में बीएसएनएल की निरंतर प्रतिबद्धता का संकेत है, जिससे सभी केलिए सुरक्षित, किफायती और विश्वसनीय कनेक्टिविटी सुलभ कराना सुनिश्चित होगी। यह कार्यक्रम भारत संचार भवन में आयोजित किया गया था, जिसमें दूरसंचार सचिव, सीएमडी बीएसएनएल और दूरसंचार विभाग, बीएसएनएल, सीडीओटी, आईटीआई और टीसीआईएल के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद थे।