स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Saturday 26 January 2013 08:32:58 AM
कैथल। गणतंत्र दिवस समारोह में न्यू पुलिस लाइन में आयोजित कार्यक्रम में हरियाणा के कृषि मंत्री परमवीर सिंह ने ध्वजारोहण किया। उन्होंने मुख्य अतिथि के रूप में रस्मी परेड में भाग लेने वाली टुड़ियों का निरीक्षण किया तथा जिलावासियों के नाम अपना संदेश दिया। मार्च पास्ट की सलामी ली, हजारों बच्चों ने पीटी शो किया, योगा तथा सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।
समारोह में अलग-अलग विभागों की योजनाओं को प्रतिबिंबित करती हुई झांकियां भी निकाली गईं। मुख्य अतिथि ने जिले के स्वतंत्रता सेनानियों, स्वतंत्रता सेनानियों की विधवाओं, युद्ध वीरांगनाओं को सम्मानित किया तथा अलग-अलग क्षेत्र में उत्कृष्ट उपलब्धियां हासिल करने वाले सरकारी व गैर सरकारी महानुभावों को भी सम्मान दिया। जल संरक्षण को बढ़ावा देने वाली और शत-प्रतिशत कनेक्शन लेने वाली जिले की 47 ग्राम पंचायतें भी सम्मानित की गईं। उपायुक्त ने समारोह की व्यवस्था के लिए तीन ड्यूटी मजिस्ट्रेट तैनात किए थे, जिनमें न्यू पुलिस लाइन परिसर में नायब तहसीलदार जय भगवान, लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह के लिए नायब तहसीलदार कलायत प्रकाश चंद तथा कोयल कांपलैक्स में नायब तहसीलदार लवजीत सिंह शामिल रहे।