स्वतंत्र आवाज़
word map

सुल्तान को मस्जिद की प्रतिकृति भेंट

भारत में आपसी संबंधों की प्रतीक पहली मस्जिद

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Monday 4 April 2016 02:36:52 AM

sultan presented a gold climbed cheraman juma masjid

रियाद/ नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सऊदी अरब के सुल्तान सलमान-बिन-अब्दुलअजीज अल सऊद को भारत के केरल की सोना चढ़ी चेरामन जुमा मस्जिद की प्रतिकृति भेंट की। केरल के थिरूस्सर जिले में इस मस्जिद के बारे में ऐसा माना जाता है कि यह भारत में बनी पहली ऐसी मस्जिद है, जिसका निर्माण 629वीं सदी के आसपास अरब व्यापारियों ने कराया था, जिसे पुराने समय से भारत और सऊदी अरब के बीच सक्रिय व्यापार संबंधों के प्रतीक के रूप में देखा जाता है।
मौखिक परंपरा के अनुसार पवित्र पैंगबर के समकालीन चेर राजा चेरामन परुमल ने मक्का की अपनी अरब यात्रा के दौरान पवित्र पैंगबर से हुई भेंट के बाद इस्लाम अपना लिया था। कुछ वर्ष बाद उन्होंने अपने मित्रों मलिक-बिन-दिनार और मलिक-बिन-हबीब के माध्यम से अपने परिजनों और मालाबार के सत्तारूढ़ सामंतों को पत्र भेजे और इसके बाद कोडुंगल्लूर में स्थानीय शासकों ने वहां मस्जिद के निर्माण की अनुमति दे दी। मस्जिद में एक प्राचीन प्रज्‍जवलित दीपक है और ऐसा माना जाता है कि यह दीपक हजारों वर्ष से प्रज्जवलित है। आज भी सभी धर्मों के लोग अपनी भेंट के रूप में इस पवित्र दीपक में डालने के लिए तेल लेकर आते हैं।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]