स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Thursday 20 March 2025 04:47:36 PM
नई दिल्ली। केंद्रीय पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्रालय के अंतर्गत पूर्वोत्तर हस्तशिल्प और हथकरघा विकास निगम लिमिटेड (एनईएचएचडीसी) ने जर्मनी से एरी रेशम केलिए ओको टेक्स प्रमाणन प्राप्त कर लिया है। ओको टेक्स यार्न, फैब्रिक, बटन, लिनेन, टेरी क्लॉथ, धागे और अन्य सहायक सामग्रियों जैसे वस्त्रों केलिए एक विश्वव्यापी प्रमाणन है, जो कच्चे, अर्ध तैयार, तैयार वस्त्र सामग्री और उत्पादों में हानिकारक पदार्थों का परीक्षण करता है। ओको टेक्स प्रमाणन यह सुनिश्चित करता हैकि अंतिम उत्पाद मानव उपयोग केलिए सुरक्षित है। यह जानकारी पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास राज्यमंत्री डॉ सुकांत मजूमदार ने आज राज्यसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में दी।
ओको टेक्स प्रमाणन प्राप्त करना वैश्विक कपड़ा उद्योग में एरी रेशम की विपणन क्षमता को बढ़ाने में मील का पत्थर है। यह प्रमाणन अंतर्राष्ट्रीय खरीदारों को यह सुनिश्चित करता हैकि एरी सिल्क अंतर्राष्ट्रीय सुरक्षा और गुणवत्ता मानकों को पूरा करता है, जिससे उपभोक्ताओं का विश्वास बढ़ता है और उच्चस्तरीय बाजारों में इसकी स्वीकृति में सुविधा होती है। साथही यह भी सुनिश्चित करता हैकि एरी रेशम कपड़ा सुरक्षा केलिए अंतर्राष्ट्रीय अनुपालन आवश्यकताओं को पूरा कर रहा है। यह भारतीय निर्यातकों को उन उच्चस्तरीय बाजारों में प्रतिस्पर्धा करने की अनुमति देता है, जो पर्यावरण अनुकूल और रसायन मुक्त उत्पादों को प्राथमिकता देते हैं। इसके अतिरिक्त ओको टेक्स प्रमाणन वैश्विक स्थिरता रुझानों केसाथ संरेखित होता है, जिससे एरी रेशम नैतिक और पर्यावरण केप्रति जिम्मेदार कपड़ा विकल्पों की तलाश करने वाले ब्रांडों और उपभोक्ताओं केलिए अधिक आकर्षक बन जाता है।
एरी रेशम उद्योग काफी हदतक असंगठित है और पारंपरिक तरीके अभी भी प्रमुख हैं। भारत सरकार ने केंद्रीय रेशम बोर्ड के माध्यम से एरी रेशम उद्योग के विकास और आधुनिकीकरण केलिए कई पहलें की हैं जैसे-एरी रेशम क्षेत्र केलिए अनुसंधान एवं विकास, प्रशिक्षण और विस्तार सहायता की आवश्यकताओं को पूरा करने केलिए असम के लाहडोईगढ़ में केंद्रीय मूगा एवं एरी अनुसंधान संस्थान की स्थापना की गई है। केंद्रीय रेशम बोर्ड के अनुसंधान एवं विकास संस्थान के माध्यम से एरी रेशम क्षेत्र को आधुनिक बनाने और उन्नत बनाने के प्रयास किए जा रहे हैं। इसके तहत क्षेत्र केलिए आवश्यक नवीन अनुसंधान किया जा रहा है तथा उत्पादन और उत्पादकता बढ़ाने केलिए हितधारकों केबीच प्रथाओं और प्रौद्योगिकियों के बेहतर पैकेज का विकास और प्रदर्शन किया जा रहा है।
गुणवत्तायुक्त एरी रेशम कीट बीज के रखरखाव, उत्पादन और आपूर्ति केलिए अपनी इकाइयों केसाथ मूगा एरी रेशमकीट बीज संगठन की स्थापना की गई है। एरी रेशम क्षेत्र सहित देशभर में रेशम उद्योग के समग्र विकास केलिए 2021-22 से 2025-26 तक रेशम समग्र-2 योजना का कार्यांवयन किया गया है। गौरतलब हैकि एरी सिल्क को शांति रेशम या अहिंसा रेशम भी कहते हैं, यह रेशम सामिया सिंथिया रिकिनी कीट या फिलोसामिया रिकिनी कीट के बनाए गए कोकून से प्राप्त होता है। यह 100 प्रतिशत प्राकृतिक और टिकाऊ होता है और इसे रेशम प्राप्त करने केलिए कीट को नुकसान पहुंचाने की आवश्यकता भी नहीं होती है।