स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Monday 4 April 2016 02:48:48 AM
रियाद/ नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सऊदी अरब के रियाद में सऊदी के 30 मुख्य कार्यकारी अधिकारियों और वहां के भारतीय व्यापारिक नेताओं से मुलाकात की। इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि सऊदी अरब और भारत पुराने मित्र हैं और दोनों देशों को इस मित्रता की प्रगाढ़ता हेतु सुनहरे भविष्य के लिए कुछ ठोस कदम उठाने होंगे। दोनों देशों के आपसी संबंधों की शक्ति पर बल देते हुए नरेंद्र मोदी ने सऊदी के राजा सलमान का स्मरण करते हुए उल्लेख किया कि उन्हें एक भारतीय शिक्षक ने पढ़ाया था।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि भारत में लोकतंत्र, जनसांख्यिकीय और आश्यकताओं का अनूठा संगम है और सरकार की कई नीतिगत पहलों के कारण पिछले दो वर्ष में भारत के विकास और प्रगति में तेजी आई है। स्वास्थ्य क्षेत्र पर अपने विचार रखते हुए नरेंद्र मोदी ने कहा कि इस क्षेत्र में चिकित्सा उपकरणों के निर्माण में निवेश के लिए महत्वपूर्ण अवसर हैं। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य क्षेत्र में विश्व स्तर पर अत्यधिक लागत प्रतिस्पर्धा होने के कारण भारत में स्वास्थ्य पर्यटन बड़े पैमाने पर व्यापक अवसर प्रदान करता है। उन्होंने कहा कि खाड़ी देशों में भारत से आने वाली नर्सों की बड़ी संख्या है, जो भारत में मिले उच्चतम प्रशिक्षण का प्रमाण हैं।
नरेंद्र मोदी ने आर्थिक रिश्तों की मजबूती के लिए आयात-निर्यात के अलावा प्रौद्योगिकी हस्तांतरण और संयुक्त निवेश पर भी जोर दिया। उन्होंने सऊदी अरब के निवेशकों को भरोसा दिलाया कि पूर्वव्यापी कराधान बीते समय की बात है और उनकी सरकार उम्मीद के मुताबिक लंबी अवधि की कराधान व्यवस्था में विश्वास रखती है। नरेंद्र मोदी ने कहा कि सऊदी अरब के लिए भारत में कच्चे तेल, नवीकरणीय ऊर्जा, बुनियादी ढांचे और रक्षा निर्माण में निवेश करना सुलभ होगा। इसके साथ ही उर्वरक, भंडार, कोल्ड श्रृंखला सुविधाएं और कृषि दोनों देशों के लिए लाभ का सौदा साबित होंगी, यदि सऊदी अरब अच्छी गुणवत्ता वाले खाद्य उत्पाद प्रदान करना सुनिश्चित करे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दोनों देशों को साइबर सुरक्षा के क्षेत्र में भी एक साथ काम करने पर बल दिया।