स्वतंत्र आवाज़
word map

अमेरिकी रक्षामंत्री की खास भारत यात्रा

लड़ाकू विमानों की खरीद सहित अनेक रक्षा विषय

भारत-अमेरिका का संयुक्त सामरिक विजन

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Tuesday 12 April 2016 06:49:28 AM

indo-us joint strategic vision

नई दिल्ली। अमेरिकी रक्षामंत्री डॉ एशटन कार्टर भारत के रक्षामंत्री मनोहर पार्रिकर के आमंत्रण पर भारत की यात्रा पर हैं। रक्षामंत्री मनोहर पार्रिकर ने डॉ एशटन की गोवा में मेजबानी की, जहां उन्होंने करवार में भारतीय नौसेना आधार एवं आईएनएस विक्रमादित्य वायुयान वाहक का निरीक्षण किया। रक्षामंत्री डॉ एशटन कार्टर ने रक्षामंत्री मनोहर पार्रिकर के साथ आधिकारिक वार्ता के लिए दिल्‍ली की यात्रा की। उनका प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल से भी मुलाकात का कार्यक्रम है। अमेरिका और भारत वैश्विक शांति, समृद्धि एवं स्थिरता में एक गहरी दिलचस्पी साझा करते हैं। द्विपक्षीय रक्षा सहयोग भारत और अमेरिका के बीच सामरिक साझेदारी का एक प्रमुख तत्व है। दोनों पक्षों ने अपने संबंधित रक्षा उद्योगों की अत्याधुनिक परियोजनाओं में नई साझेदारियां विकसित करने को प्रोत्साहित करने पर सहमति जताई है, जिसके तहत मेक इन इंडिया के समर्थन में अमेरिका ने भारत सरकार के विचारार्थ लड़ाकू विमान से संबंधित दो प्रस्ताव साझा किए हैं।
अमेरिकी रक्षामंत्री डॉ एशटन कार्टर की भारत यात्रा उनके और भारत के रक्षामंत्री मनोहर पार्रिकर के बीच एक वर्ष के भीतर चौथी मुलाकात है, जो मजबूत और गहरे द्विपक्षीय रक्षा संबंध की नियमित मंत्री स्तरीय निगरानी को प्रदर्शित करती है। मुलाकात के दौरान रक्षामंत्री मनोहर पार्रिकर और डॉ एशटन कार्टर ने द्विपक्षीय रक्षा सहयोग को और बढ़ाने के लिए पिछले जून से अ‍ब तक अमेरिका-भारत रक्षा संबंधों के लिए नई संरचना पर हस्ताक्षर करने के बाद से उठाए गए महत्वपूर्ण कदमों की समीक्षा की। दोनों ने आने वाले वर्ष में रक्षा संबंधों में प्राथमिकताओं तथा उन विशिष्ट कदमों पर चर्चा की, जो इन प्राथमिकताओं को पूरी करने के लिए उठाए जाएंगे। इनमें रक्षा प्रौद्योगिकी व्यापार पहल (डीटीटीआई), भारत सरकार के मेक इन इंडिया प्रयासों, सामुद्रिक सुरक्षा एवं सामुद्रिक क्षेत्र जागरुकता में सहयोग बढ़ाने के लिए नए अवसर, सेना से सेना संबंधों, रक्षा के क्षेत्र में ज्ञान साझेदारी और आपसी दिलचस्पी के क्षेत्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय सुरक्षा मामलों के तहत सहयोग बढ़ाना शामिल है।
रक्षामंत्री मनोहर पार्रिकर एवं अमेरिकी रक्षामंत्री डॉ एशटन कार्टर ने आने वाले वर्ष में सहयोग को और आगे बढ़ाने के लिए भारतीय और अमेरिकी सशस्त्र सेनाओं के प्रयासों का स्वागत किया। एशिया प्रशांत एवं भारतीय महासागर क्षेत्र और सामुद्रिक सुरक्षा के लिए भारत-अमेरिका संयुक्त सामरिक विजन के समर्थन में दोनों पक्षों ने सामुद्रिक सुरक्षा के क्षेत्र में सहयोग को मजबूत बनाने पर सहमति जताई। भारत सरकार के ‘मेक इन इंडिया’ कर्यक्रम में अमेरिकी रक्षा उद्योगों की बेहतर भागीदारी को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से रक्षामंत्री मनोहर पार्रिकर ने रक्षामंत्री डॉ एशटन कार्टर को हाल ही में घोषित भारतीय रक्षा क्षेत्र में रक्षा खरीद नीति एवं अन्य सुधारों की जानकारी दी। अमेरिका रवाना होने से पूर्व रक्षामंत्री डॉ एशटन कार्टर भारत से अमेरिका को अमेरिकी द्वितीय विश्व युद्ध के अवशेषों के देश प्रत्यार्पण समारोह का निरीक्षण करेंगे। रक्षामंत्री डॉ एशटन कार्टर ने रक्षामंत्री मनोहर पार्रिकर एवं भारत सरकार को पुन: प्राप्ति प्रयासों को सुगम बनाने में सहयोग के लिए अपनी कृतज्ञता व्यक्त की।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]