स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Monday 25 April 2016 02:22:10 AM
नेवादा (यूएस)। नेवादा के रेनो में चालीस एकड़ जमीन में फैले इडलवाईल्ड पार्क में आज 25वें पृथ्वी दिवस समारोह का गायत्री मंत्र के साथ शुभारंभ किया गया। मंगलाचरण के साथ शुरू हुआ गायत्री मंत्र हिंदू धर्म के सबसे पवित्र मंत्रों में एक माना जाता है। धार्मिक राजनेता राजन जेड ने मंगलाचरण का निर्देश दिया। इस मौके पर विभिन्न धर्मों ईसाई, मुस्लिम, हिंदू, बौद्ध, यहूदी, बहाई, बुतपरस्त और अमेरिकी मूल के लोग भी पृथ्वी के इस सम्मान में शामिल थे। नेवादा और कैलिफोर्निया के आस-पास के हजारों लोग इस कार्यक्रम में शामिल हुए। इसके आयोजकों में अनसटासिआ सुलिवान और हीथ हॉवेल शामिल थे। रेनो इडलवाईल्ड पार्क गैर लाभकारी समूह है, जिसमें कार्यशालाओं, इंटरैक्टिव गतिविधियों, मनोरंजन के साथ कला और शिल्प, खाद्य और पेय, खेल और पुरस्कार शामिल हैं।
पृथ्वी दिवस कार्यक्रम में आयोजित प्रार्थना में जो धार्मिक नेता शामिल हुए, उनमें हैं रिगोबर्तो रुआनो मिरेल्स (रोमन कैथोलिक), सुमय्या यू बीकन (मुस्लिम), राजन जेड (हिंदू), शेली एल फिशर (बौद्ध), डैनियल आर सांचेज (यहूदी), उमर ए पामर (सेवंथ-दिनएडवेंटिस्ट), डोनाल्ड डब्ल्यू वत्स और रयान जे अर्ल (मोर्मोंस), रोया ग्लाटा (बहाई), हेरिएट कॅथ्रीन स्टीवर्ट (बुतपरस्त) और जस्टिन आर जुनिगा (मूल अमेरिकी)। हिंदू धर्म यूनिवर्सल सोसाइटी के अध्यक्ष राजन जेड ने गायत्री मंत्र का पाठ करते हुए और प्राचीन शास्त्रों का हवाला देते हुए कहा कि हम अलग-अलग धर्मों में विश्वास कर सकते हैं, फिर भी हम एक ही गृह पर हमारी पृथ्वी का हिस्सा हैं, हम खुशी से प्रगति करने के लिए सामूहिक रूप से साथ-साथ रहते हैं।