स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Tuesday 26 April 2016 07:12:07 AM
नई दिल्ली। पूर्वोत्तर क्षेत्र के विकास मंत्रालय के स्वतंत्र प्रभार राज्यमंत्री और प्रधानमंत्री कार्यालय, कार्मिक, लोक शिकायत, पेंशन, परमाणु ऊर्जा एवं अंतरिक्ष मंत्री डॉ जितेंद्र सिंह से आज भारत में कनाडा के उच्चायुक्त नादिर पटेल ने मुलाकात की। डॉ जितेंद्र सिंह ने कहा कि कनाडा के साथ परमाणु सहयोग दोनों देशों के लिए पारस्परिक रूप से लाभप्रद साबित हुआ है और आने वाले वर्ष में यह और आगे बढ़ रहा है। कनाडा के उच्चायुक्त नादिर पटेल ने भारत और कनाडा के बीच परमाणु विज्ञान, ऊर्जा और अन्य क्षेत्रों में मौजूदा सहयोग की स्थिति और द्विपक्षीय हितों के बारे में जानकारी दी।
राज्यमंत्री डॉ जितेंद्र सिंह ने कहा कि भारत और कनाडा का संबंध स्थायी, सामान्य और तर्कसंगत है, यही कारण है कि भारत से विदेश जाने वाले अधिकतर युवक कनाडा जाना पसंद करते हैं। पिछले साल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कनाडा यात्रा के दौरान वहां के प्रधानमंत्री से मुलाकात को भी उन्होंने इस अवसर पर याद किया। डॉ जितेंद्र सिंह ने कहा कि पिछले दौरे में हुए समझौते के अनुसार दोनों देशों के बीच यूरेनियम सहयोग में महत्वपूर्ण विकास हुआ है। कनाडा के उच्चायुक्त नादिर पटेल ने इस वर्ष कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रुडियु के प्रस्तावित भारत दौरे की संभावित तिथि और समय पर भी चर्चा की। उन्होंने हाल ही में मुंबई में कनाडा के कुछ परमाणु भौतिकी वक्ताओं की डॉ जितेंद्र सिंह के साथ हुई बैठक का भी जिक्र किया। नादिर पटेल ने पूर्वोत्तर क्षेत्र में हो रहे विकास कार्यों के लिए इनपुट देने का भी डॉ जितेंद्र सिंह के समक्ष प्रस्ताव रखा और कहा कि वे आने वाले महीनों में पूर्वोत्तर क्षेत्र की यात्रा पर जा सकते हैं।