स्वतंत्र आवाज़
word map

चीन की भारत से आर्थिक संबंधों में रुचि

चीनी कम्युनिस्ट नेता हान जेंग नरेंद्र मोदी से मिले

भारत-चीन संबंधों में पाकिस्तान एक संशय

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Saturday 7 May 2016 05:44:29 AM

communist leader zeng han chinese and narendra modi

नई दिल्ली। शंघाई के पार्टी सचिव और चीन की कम्युनिस्ट पार्टी के पोलित ब्यूरो के सदस्य हान जेंग ने नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। प्रधानमंत्री ने पिछले वर्ष उनकी चीन यात्रा के दौरान शंघाई में हान जेंग के साथ उनकी बातचीत को याद किया। हान जेंग ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पिछले वर्ष की शंघाई यात्रा के परिणामस्वरूप भारत के बारे में जागरूकता बढ़ी है और शंघाई के लोगों की भारत यात्रा में बढ़ोतरी हुई है। चीन भारत से आर्थिक संबंधों को बढ़ाना चाहता है, जो न केवल भारत के लिए, अपितु चीन के लिए उससे भी ज्यादा जरूरी हैं, क्योंकि भारत विश्व के सबसे बड़े बाज़ार के रूप में स्थापित हो चुका है, मगर इन दोनों के बीच में पाकिस्तान एक संशय है, जो भारत-चीन व्यापार के लिए एक बड़ा जोखिम माना जा रहा है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि मुंबई-शंघाई सहायक शहर समझौते से भारत और चीन की आर्थिक राजधानियों के बीच संबंध और सुदृढ़ बने हैं। नरेंद्र मोदी ने कहा कि भारत-चीन प्रांतीय नेताओं के मंच का गठन भी दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय संबंधों को और प्रगाढ़ करने की दिशा में स्वागत योग्य कदम है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और हान जेंग ने वर्तमान वैश्विक, आर्थिक परिदृश्‍य पर भी चर्चा की और कहा कि भारत और चीन की मजबूत आर्थिक वृद्धि वैश्विक अर्थव्यवस्था की वृद्धि के इंजन के रूप में कार्य कर स‍कती है। ध्यान रहे कि भारत में चीन का बाज़ार भी अपनी जगह बनाए हुए है, लेकिन उसे भय है कि भारत-चीन संबंधों में सीमा के मुद्दे और पाकिस्तान के प्रति उसकी नीति को लेकर दोनों देशों में व्यापार प्रभावित हो सकता है, इसलिए चीन भारत से अपने संबंधों को ठीक करना चाहता है, जिसके प्रतिफल में चीनी नेता की यह यात्रा गौरतलब है।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]