स्वतंत्र आवाज़
word map

फिजी के प्रधानमंत्री का भारत को धन्यवाद

चक्रवात ग्रस्त फिजी को भारत से बड़ी सहायता मिली

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिले फिजी के प्रधानमंत्री

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Friday 20 May 2016 04:22:36 AM

fiji's prime minister and pm narendra modi

नई दिल्ली। फिजी के प्रधानमंत्री रियर एडमिरल (सेवानिवृत्‍त) जोसैया वोरेक बेनीमारामा ने फिजी में आए भयानक चक्रवात के तुरंत बाद भारत द्वारा दी गई एक मिलियन अमेरिकी डॉलर की सहायता और 45 टन राहत सामग्री मुहैया कराने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्‍यवाद दिया। जोसैया वोरेक बेनीमारामा ने नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भेंट की। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 20 फरवरी 2016 को फिजी में कहर ढाने वाले श्रेणी-5 के चक्रवात ‘विंस्टन’ के कारण हुए जान-माल के भारी नुकसान के प्रति संवेदना व्‍यक्‍त की।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि भारत फिजी में पुर्नवास एवं पु‌र्ननिर्माण के प्रयासों में अपनी ओर से हरसंभव मदद देने को तैयार है। प्रधानमंत्री ने प्रशांत द्वीप के सभी तटवर्ती देशों के साथ आपदा प्रबंधन में सहयोग को मजबूत करने के लिए अगस्‍त 2015 में जयपुर में दूसरे एफआईपीआईसी शिखर सम्‍मेलन में खुद के द्वारा व्‍यक्‍त की गई प्रतिबद्धता की फिर से पुष्टि की। इस क्षेत्र में अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी अनुप्रयोग केंद्र की स्‍थापना के जरिए आपसी सहयोग बढ़ाना भी शामिल है। रियर एडमिरल जोसैया वोरेक बेनीमारामाने ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सौर एवं नवीकरणीय ऊर्जा, कृषि, शिक्षा और स्‍वास्‍थ्‍य के क्षेत्र में द्विपक्षीय सहयोग बढ़ाने के अवसरों पर भी चर्चा की।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]