स्वतंत्र आवाज़
word map

एप्पल के सीईओ भारतीय प्रतिभा के मुरीद

भारत का भ्रमण कर प्रधानमंत्री से मिले टिम कुक

गर्मजोशी से डिजिटल इंडिया कार्यक्रम से जुड़े

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Monday 23 May 2016 01:25:38 AM

apple ceo tim cook meet pm narendra modi

नई दिल्ली। एप्‍पल कंपनी के मुख्‍य कार्यकारी अधिकारी टिम कुक ने भारत भ्रमण के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की और भारत के लोगों और प्रतिभाओं से मुलाकातों, यहां के स्‍थलों एवं व्यवसायी गंतव्यों के बारे में प्रधानमंत्री से गर्मजोशी से अपने विचार और अनुभव साझा किए। प्रधानमंत्री को हाल के राज्यों के चुनाव परिणामों पर बधाई देते हुए टिम कुक ने भारत की अपनी यात्रा पर कहा कि उनका देशभर में बहुत गर्मजोशी के साथ स्‍वागत किया गया, उन्‍होंने देश के विभिन्‍न हिस्‍सों में अपनी यात्रा के दौरान युवाओं, व्‍यवसायियों, फिल्‍मी अभिनेताओं समेत विभिन्‍न लोगों के साथ मुलाकातें कीं, उन्‍होंने मुंबई में सिद्धविनायक मंदिर में दर्शन यात्रा एवं एक क्रिकेट मैच देखने के अनुभव का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से जिक्र किया। प्रधानमंत्री ने टिम कुक की सराहना करते हुए कहा कि ये अनुभव निश्चित रूप से टिम कुक के व्‍यवसायिक निर्णयों को प्रोत्‍साहित करेंगे।
एप्‍पल कंपनी के मुख्‍य कार्यकारी अधिकारी टिम कुक ने भारत के लिए एप्‍पल कंपनी की भविष्‍य की योजनाओं को साझा किया। उन्‍होंने भारत में विनिर्माण एवं खुदरा व्‍यवसाय की संभावनाओं के बारे में बातचीत की। उन्‍होंने भारत की युवा प्रतिभाओं की सराहना की और कहा कि युवाओं के पास उल्‍लेखनीय कौशल है, जिनका एप्‍पल दोहन करना चाहेगी। उन्‍होंने देश में उपस्थित ‘ऐप-डेवलपमेंट’ की बेशुमार संभावना का जिक्र किया, मैप डेवलपमेंट सेंटर के बारे में भी प्रधानमंत्री को विस्‍तार से बताया, जिसकी एप्‍पल इं. इैदराबाद में स्‍थापना कर रही है। उन्‍होंने ‘व्‍यवसाय करने की सरलता’ और नवीकरणीय ऊर्जा के लिए नरेंद्र मोदी की पहलों की सराहना की। उन्‍होंने कहा कि एप्‍पल 93 प्रतिशत नवीकरणीय ऊर्जा पर निर्भर है। उन्‍होंने एप्‍पल की समस्‍त आपूर्ति श्रृंखला को नवीरकणीय ऊर्जा पर संचालित करने की योजनाओं की चर्चा की।
टिम कुक के साथ आए प्रतिनिधिमंडल के सदस्‍यों ने भी प्रधानमंत्री को ग्रामीण राजस्‍थान में अपने अनुभवों के बारे में जानकारी दी, जहां कई गांवों का अभी हाल में विद्युतीकरण हुआ है और महिलाओं को सौर ऊर्जा उपकरणों को एसेंबल करने तथा संचालित करने के लिए कौशल प्रदान किया जा रहा है। टिम कुक और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दोनों ने ही उद्यमशीलता की कुछ अनूठी कहानियों को साझा किया, जिसका अनुभव उन्‍हें ऐप विकास एवं नवीकरणीय ऊर्जा के क्षेत्र में प्राप्‍त हुआ था। प्रधानमंत्री ने अपनी डिजिटल इंडिया पहल की व्‍याख्‍या की एवं ई-शिक्षा, स्‍वास्‍थ्‍य एवं किसानों की आय बढ़ाने जैसे डिजिटल इंडिया के तीन प्रमुख लक्ष्‍यों की पहचान की। उन्‍होंने इन लक्ष्‍यों को और आगे बढ़ाने में एप्‍पल से सहायता की इच्‍छा व्‍यक्‍त की। बातचीत के दौरान साइबर-सुरक्षा एवं डाटा कूटलेखन जैसे मुद्दे भी सामने आए। प्रधानमंत्री ने टिम कुक को साइबर अपराध की चुनौतियों से निपटने में वैश्विक समुदाय की सहायता करने के लिए भी प्रोत्‍साहित किया। टिम कुक ने नरेंद्र मोदी मोबाइल ऐप का एक नवीनतम संस्‍करण भी लांच किया।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]