स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Monday 23 May 2016 04:18:05 AM
तेहरान/ नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ईरान आगमन पर तेहरान में जोरदार स्वागत किया गया। इस्पिनस पैलेस होटल में स्कूली बच्चों ने उनका स्वागत किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ईरान की अपनी दो दिवसीय सरकारी यात्रा पर हैं। उन्होंने कहा कि भारत और ईरान के मध्य सभ्यतामूलक संबंध हैं और दोनों देशों के शांति, सुरक्षा, स्थिरता और क्षेत्र की समृद्धि में साझा हित हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि राष्ट्रपति हसन रूहानी और ईरान के सर्वोच्च नेताओं के साथ आयोजित बैठक में भारत और ईरान में सामरिक भागीदारी को आगे बढ़ाने पर चर्चा हुई। नरेंद्र मोदी ने कहा कि संपर्क, व्यापार, निवेश, ऊर्जा साझेदारी, संस्कृति और लोगों के मध्य संबंधों को बढ़ाना हमारी प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि मैं अपनी इस यात्रा के दौरान चाबहार समझौते के निष्कर्ष के लिए भी तत्पर हूं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत एवं ईरान संबंधों का पुनरावलोकन और संभावना पर एक अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन का उद्घाटन भी किया।