स्वतंत्र आवाज़
word map

अरुण जेटली निवेश जुटाने टोक्यो पहुंचे

'एशिया का भविष्य' पर 22वां अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन

सॉफ्ट बैंक और जापानी कंपनियों के साथ बैठकें

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Monday 30 May 2016 01:49:02 AM

arun jaitley, investment official visit tokyo

नई दिल्ली/ टोक्यो। केंद्रीय वित्तमंत्री अरुण जेटली 6 दिवसीय आधिकारिक दौरे पर कल जापान पहुंचे। भारत के वित्तमंत्री टोक्यो में सॉफ्ट बैंक, जेबीआईसी जापानी कंपनियों के मुख्य कार्यकारी अधिकारियों के साथ बैठक की। उनकी यहां निक्केई इंक के 'एशिया का भविष्य' पर आयोजित 22वें अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन में भागीदारी और जापान के प्रधानमंत्री शिंजो अबे, एमईटीआई मंत्री (आर्थिक, व्यापार और उद्योग) और स्वास्थ्य मंत्री के साथ द्विपक्षीय बैठकें हैं। वित्तमंत्री अरुण जेटली की कल 31 मई को केंद्रीय सुजुकी मोटर कॉरपोरेशन अध्यक्ष ओसामू सुजुकी के साथ बैठक होगी। वे राष्ट्रीय निवेश एवं बुनियादी ढांचा निधि पर गोलमेज सम्मेलन में मुख्य भाषण देंगे। वे जीपीआईएफ (सरकार पेंशन फंड निवेश निधि) नोरिहिरो ताकाहाशी और अध्यक्ष एवं सीईओ जेओआईएन (परिवहन और शहरी विकास के लिए जापान विदेशी बुनियादी ढांचा निवेश निगम) के साथ आयोजित बैठकों में भाग लेंगे।
वित्तमंत्री अरुण जेटली 1 जून की सुबह जेआईबीसीसी (जापान-भारत व्यापार सहयोग समिति) के मुख्य कार्यकारी अधिकारियों के साथ बैठक में भाग लेंगे। उनकी जापान जेआईसीए (जापान अंतर्राष्ट्रीय सहयोग एजेंसी) के अध्यक्ष शिनीची किटोका और हिताची के अध्यक्ष हिरोकी नाकानिशी (अध्यक्ष, दक्षिण एशिया पर समिति, केडानरेन) के साथ बैठकें होंगी। अरुण जेटली भारतीय अर्थव्यवस्था पर आईआईईएस संगोष्ठी में भाग लेंगे व वहां मुख्य भाषण देंगे। ओसाका आगमन पर वित्तमंत्री इंडिया क्लब में भारतीय संगठनों के साथ मुलाकात करेंगे। वित्तमंत्री अरुण जेटली 2 जून को ओसाका विश्वविद्यालय में 'भारत: राजनीतिक, सामाजिक और आर्थिक परिवर्तन (टीबीसी)' पर व्याख्यान देंगे। वे मेक इन इंडिया-निवेश संवर्धन सेमिनार में संबोधित करेंगे। उनका जापानी सीईओ और सीआईआई के प्रतिनिधिमंडल से भी मिलने का कार्यक्रम है। वित्तमंत्री का 3 जून को टोक्यो में आईसीआईजे (भारतीय वाणिज्य एवं उद्योग संघ जापान), वरिष्ठ महाप्रबंधक एसएमबीसी (सुमितोमो मित्सुई बैंकिंग कॉरपोरेशन) सीईओ इस्टस्प्रिंग इन्वेस्टमेंट आदि के साथ बैठकों करने का कार्यक्रम है। वित्तमंत्री अपनी 6 दिवसीय आधिकारिक यात्रा के बाद 4 जून 2016 को राष्ट्रीय राजधानी वापस आएंगे।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]