स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Thursday 2 June 2016 04:57:01 AM
बर्लिन/ नई दिल्ली। भारत में स्मार्ट शहरों के विकास कार्यक्रम में विश्व के देशों में इसके प्रति गहरी रूचि के बीच बर्लिन में तीन दिवसीय 'भारत में 100 स्मार्ट शहर' सम्मेलन हुआ। सम्मेलन का उद्घाटन भारत सरकार में केंद्रीय शहरी विकास मंत्री एम वेंकैया नायडू और जर्मनी की प्राकृतिक संरक्षण, वन, भवन और परमाणु सुरक्षा मंत्री डॉ बारबरा हैंड्रिक्स ने किया। भारत में स्मार्ट शहरों के विकास में निवेश की संभावनाओं पर ध्यान आकर्षित करने के लिए आयोजित सम्मेलन में विश्वभर से प्रमुख कंपनियां, नीति निर्माता और विशेषज्ञ शामिल हुए हैं।
शहरी विकास मंत्री एम वेंकैया नायडू और डॉ बारबरा हैंड्रिक्स ने भारत में स्मार्ट शहर के क्षेत्र में सहयोग बढ़ाने के लिए दोनों देशों के बीच आपसी सहयोग बढ़ाने पर विचार-विमर्श किया। जर्मनी इससे पूर्व तकनीकी और वित्तीय सहायता भुवनेश्वर, कोच्चि और कोयंबटूर को स्मार्ट शहर बनाने के लिए सहमति प्रदान कर चुका है। एम वेंकैया नायडू ने इस अवसर पर सुझाव दिया कि स्मार्ट शहरों के क्रियांवयन में निवेश के अवसरों का लाभ उठाने के लिए जर्मनी की कंपनियां समूह के रुप में कार्य कर सकती हैं।