स्वतंत्र आवाज़
word map

भारत की वैश्विक छवि मजबूत हुई-मोदी

पीएम दोहा में भारतीय कामगारों के समूह से मिले

'भारत एक तेजी से बढ़ती हुई अर्थव्यवस्था'

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Monday 6 June 2016 04:31:35 AM

narendra modi sharing the meal with indian workers at workers

दोहा/ नई दिल्ली। भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार की शाम को जिनेवा जाने से पहले दोहा में भारतीय समुदाय को संबोधित किया। उत्साही भीड़ को संबोधित करते हुए उन्होंने कतर में भारतीय समुदाय से कहा कि वे भारत से कभी अलग नहीं रहते। प्रधानमंत्री ने कहा कि वैश्विक स्तर पर भारत की छवि मजबूत हुई है, विश्व में भारत के प्रति लोगों की जिज्ञासा बढ़ी है और भारत में यह बदलाव सवा सौ करोड़ लोगों की वजह से हुआ है। उन्‍होंने कहा कि विश्व की सभी बड़ी एजेंसियां मान चुकी हैं कि भारत एक तेजी से बढ़ती हुई अर्थव्यवस्था है।
प्रधानमंत्री ने कहा कि वैश्विक मंदी के बावजूद पिछली तिमाही में हमने 7.9 प्रतिशत की दर से जीडीपी हासिल की। उन्‍होंने कहा कि भ्रष्टाचार भारत की लंबे समय से बड़ी समस्या रही है और उनकी सरकार इसे खत्म करने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने अपनी कतर यात्रा को सफल बताते हुए कहा कि दोनों देशों के बीच व्यापक विचार-विमर्श हुआ। प्रधानमंत्री ने कहा कि यह दोनों देशों के बीच संबंधों के नए युग की शरुआत है। उन्होंने कतर की सरकार और लोगों के प्रति आभार जताया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने डाऊनटाउन दोहा में मशरब के एक परियोजना स्थल पर भारतीय कामगारों के साथ बातचीत की। वहां एकत्र कामगारों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि दोहा में पहुंचने के बाद उनका पहला कार्यक्रम आप लोगों से मिलना था। प्रधानमंत्री ने कहा कि वे उन मुद्दों से पूरी तरह वाकिफ हैं, जिनका आप सामना कर रहे हैं, जब वे कतर के नेतृत्व से मिलेंगे तो उनके सामने इन मुद्दों का उठाएंगे। प्रधानमंत्री ने कामगारों के साथ बातचीत के लिए आने से पूर्व इस स्थल पर बने चिकित्सा शिविर का संक्षिप्त दौरा किया, उन्होंने डाक्टरों को उनके अच्छे कार्यों के लिए बधाई दी। प्रधानमंत्री एक मेज से दूसरी मेज के पास गए और वहां बैठे कामगारों के समूहों से बातचीत की तथा उनमें से कुछ के साथ बैठकर भोजन भी साझा किया।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]