स्वतंत्र आवाज़
word map

नरेंद्र मोदी को अफगान का सर्वोच्च सम्मान

मोदी के इस सम्मान पर पाकिस्तान फिर तिलमिलाया

अफगानिस्तान सरकार के प्रति कृतज्ञ-नरेंद्र मोदी

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Monday 6 June 2016 04:40:22 AM

pm narendra modi and president ashraf ghani

हेरात/ नई दिल्ली। भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अफगानिस्तान के सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘आमिर अमानुल्लाह खान सम्मान’ से नवाजा गया है। हेरात में ऐतिहासिक अफगान-भारत मैत्री बांध के उद्घाटन के बाद अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी ने उन्हें इस सम्मान से नवाजा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्विटर पर अपनी भावनाओं को साझा करते हुए कहा कि आमिर अमानुल्लाह खान सम्मान से सम्मानित करने के लिए मैं अफगानिस्तान की सरकार के प्रति अपनी गहरी कृतज्ञता व्यक्त करता हूं। अफगानिस्तान के नागरिकों के साथ-साथ विदेशी नागरिकों को उनकी सेवाओं की प्रशंसा में अफगान सरकार का दिया जाने वाला यह सर्वोच्च नागरिक सम्मान है। पदक के पीछे निशान-ए दौलती गाजी आमिर अमानुल्लाह खान अर्थात राज्य आदेश गाजी आमिर अमानुल्लाह खान उल्लेखित है।
आमिर अमानुल्लाह खान पदक अफगानिस्तान का सर्वोच्च नागरिक सम्मान है। इसका नाम अफगानिस्तान के राष्ट्रीय नायक अमानुल्लाह खान गाजी के नाम पर रखा गया है, जो अफगानिस्तान की स्वतंत्रता के शूरवीर थे। वे 1919 से 1929 तक अफगानिस्तान अमीरात के शासक थे। उन्होंने अफगानिस्तान की स्वतंत्रता के लिए एक कुशल नेतृत्व दिया। राष्ट्रीय नायक किंग अमानुल्लाह ने अफगानिस्तान के आधुनिकतावादी संविधान की अगुवाई की और उसमें समान अधिकारों और व्यक्तिगत स्वतंत्रताओं को शामिल किया। उन्होंने देश का आधुनिकीकरण किया और लड़कों एवं लड़कियों के लिए ही महानगरीय स्कूल खोले तथा यूरोप और एशिया के साथ अफगानिस्तान के व्यापार को बढ़ाया। किंग अमानुल्लाह का स्वतंत्र और आधुनिक अफगानिस्तान का विज़न आज भी उतना ही प्रासंगिक है, जितना पहले था। किंग अमानुल्लाह के भारत के साथ मजबूत संबंध थे और वे 1929 में थोड़े समय के लिए यहां आए भी थे। इस देश के लिए उनके स्नेही संबंध दोनों देशों के मध्य मजबूत भागीदारी से लगातार परिलक्षित हो रहे हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यह सम्मान प्राप्त करने वाले पहले भारतीय और विश्व के मुट्ठीभर विदेशी नेताओं में से एक हैं। यह सम्मान उनके विशिष्ट रिश्ते की ताकत का प्रतीक होने के साथ-साथ भारत-अफगान संबंधों को आगे बढ़ाने में उनकी व्यक्तिगत प्रतिबद्धता का भी साक्षी है। अफगानिस्तान सरकार ने इस सम्मान का वर्ष 2006 में गठन किया था। किंग अमानुल्लाह सम्मान को प्राप्त करने वाली पूर्व हस्तियों में अमेरिकी राष्ट्रपति जॉर्ज बुश, कज़ाकस्तान के राष्ट्रपति नूरसुल्तान नजरबायेव, तुर्की के राष्ट्रपति रिसेप तईप एरडोगन, नाटो के जनरल जेम्स जोंस, पूर्व अफगान राष्ट्रपति और आध्यात्मिक नेता सिबगातुल्लाह मुजादिदी और अफगानिस्तान सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश अब्दुल सलाम अजिमी प्रमुख हैं। नरेंद्र मोदी को यह सम्मान मिलने पर पाकिस्तान के मीडिया और वहां के राजनीतिज्ञों में खासी प्रतिक्रिया हुई है। पाकिस्तान इस सम्मान पर भी तिलमिला रहा है।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]