स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Tuesday 7 June 2016 07:31:19 AM
वाशिंगटन डीसी/ नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार की दोपहर वाशिंगटन डीसी पहुंचे, जहां उन्होंने अज्ञात सैनिक के मकबरे आर्लिंग्टन समाधि पर पुष्पांजलि अर्पित की। उन्होंने अंतरिक्ष शटलयान कोलंबिया स्मारक पर भी पुष्पांजलि अर्पित की। इस मौके पर कोलंबिया त्रासदी में मारी गईं अंतरिक्ष यात्री कल्पना चावला के पति मिस्टर जीन पियरे हैरिसन और अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स भी उपस्थित थीं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत को मूर्तियों की वापसी के लिए आयोजित समारोह में भाग लिया। इस मौके पर अमेरिका की अटॉर्नी जनरल लोरेटा लिंच ने कहा कि भारत को 200 कलाकृतियां लौटने का काम शुरू हो गया है, जिसमें से अब तक 12 लौटा भी दी गई हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि विरासत देशों के बीच एक महान आवश्यक ताकत होती है। उन्होंने कहा कि कुछ लोग भले ही इन कलाकृतियों को पैसे में तौलते हों पर भारत में हमारे लिए इसका मूल्य इन सबसे ऊपर है, क्योंकि ये हमारी संस्कृति और धरोहर हैं।