स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Friday 10 June 2016 04:52:43 AM
मेक्सिको सिटी/ नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मैक्सिको आगमन पर उनके गर्मजोशी से आतिथ्य सत्कार के लिए राष्ट्रपति एनरिक पेना नीतो को धन्यवाद दिया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के रूप में उनकी इस महान देश में पहली यात्रा है, लेकिन एक आम भारतीय के रूप में नब्बे के दशक के आरंभ में उनको अपनी यात्रा के दौरान यहां की संस्कृति की समृद्धि का काफी अच्छा अनुभव हुआ था। उन्होंने कहा कि हम पिछले दो वर्ष में तीसरी बार बैठक कर रहे हैं, मैंने आपके साथ अपनी बातचीत को सदा ही अत्यंत प्रेरणादायक पाया है। नरेंद्र मोदी ने कहा कि राष्ट्रपति एनरिक पेना नीतो, मैं आपकी दोस्ती को सही अर्थों में काफी अहमियत देता हूं, क्योंकि मेक्सिको ही भारत को सही मायनों में अहमियत प्रदान करने वाला पहला लैटिन अमेरिकी देश था। प्रधानमंत्री ने कहा कि हमारे चहुंमुखी द्विपक्षीय संबंधों में निरंतर काफी मजबूती देखी जा रही है, वर्ष2007 में हमने विशेषाधिकार प्राप्त भागीदारी की शुरुआत की थी। पांच देशों की यात्रा पूरी कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारत लौट आए हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि बातचीत के दौरान राष्ट्रपति और मैंने द्विपक्षीय संबंधों की संपूर्ण रेंज के साथ-साथ आपसी हितों वाले वैश्विक मुद्दों पर सकारात्मक विचार-विमर्श किया, हम अपने संबंधों को नए मुकाम पर पहुंचा कर इसे रणनीतिक भागीदारी का स्वरूप प्रदान करने के लिए ठोस परिणामों की एक रूपरेखा विकसित करने पर सहमत हो गए हैं। उन्होंने कहा कि व्यापार और निवेश से जुड़े संबंध हमारे आपसी रिश्तों को नई मजबूती प्रदान कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि मेक्सिको भारत की ऊर्जा सुरक्षा के लिए एक महत्वपूर्ण भागीदार है, अब हम एक क्रेता-विक्रेता संबंध से परे जाकर एक दीर्घकालिक साझेदारी करने पर विचार कर रहे हैं, सूचना प्रौद्योगिकी, ऊर्जा, फार्मास्यूटिकल्सऔर मोटर वाहन उद्योग हमारे वाणिज्यिक संबंधों के प्रमुख विकास क्षेत्रों में से एक हैं, हालांकि हमारे आपसी कारोबार एवं निवेश और विज्ञान व प्रौद्योगिकी से जुड़ी साझेदारियों का नए क्षेत्रों में विस्तार करने की क्षमता है और हमने अंतरिक्षके साथ-साथ विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में भी आपसी सहयोग को और गहरा करने के तरीके खोजने पर सहमति जताई है, हम कृषि अनुसंधान, जैव प्रौद्योगिकी, कचरा प्रबंधन,आपदा चेतावनी एवं प्रबंधन और सौर ऊर्जा के क्षेत्र में ठोस परियोजनाओं को प्राथमिकता देंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि मैं अंतर्राष्ट्रीय सौर गठबंधन के लिए अपना समर्थन देने हेतु विशेष रूप से राष्ट्रपति एनरिक पेना नीतो को धन्यवाद देता हूं। यह विशेष रूप से विकासशील और छोटे द्वीप वाले विकासशील देशों के लिए सौर प्रौद्योगिकी के वैश्विक परिदृश्य को बदल कर रख देगा।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय मुद्दों पर हमारा बढ़ता आपसी तालमेल हमें रणनीतिक महत्व की अंतरराष्ट्रीय व्यवस्थाओं को मजबूत बनाने के लिए अपनी क्षमताओं का संयुक्त रूप से इस्तेमाल करने के लिए प्रेरित कर रहा है, मैं एनएसजी में भारत की सदस्यता के लिए मेक्सिको के सकारात्मक और रचनात्मक समर्थन हेतु राष्ट्रपति एनरिक पेना नीतो का धन्यवाद करता हूं। नरेंद्र मोदी ने कहा कि मैं आपमें एक सुधारक और इस देश के भाग्य में विश्वास करने वाली हस्ती को देखता हूं, मैं भी भारत के आर्थिक और प्रशासनिक ढांचे में सुधार पर अपना ध्यान केंद्रित कर रहा हूं, यह एक ऐसा क्षेत्र है, जहां सर्वोत्तम तौर-तरीकों को हमारे द्वारा साझा करने पर हमारे दोनों ही देशों के समाज को लाभ हो सकता है। उन्होंने कहा कि अपनी पुस्तक ‘इन लाइट ऑफ इंडिया’ में महान लेखक ओक्टेवियो पाज ने लिखा था कि मैं समझ सकता हूं कि भारतीय होने का यह क्या मतलब है, क्योंकि मैं मैक्सिकन हूं, बेशक यह अन्य तरह से भी सच है! मेरा मानना है कि हम इस आपसी समझ को और ज्यादा मजबूत करने में आज सफल रहे हैं, यह एक अद्भुत यात्रा रही है। नरेंद्र मोदी ने भारत-मेक्सिको दोस्ती में गहरा विश्वास व्यक्त करते हुए राष्ट्रपति एनरिक पेना नीतो को भारत आने का निमंत्रण दिया।