स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Wednesday 22 August 2018 05:01:47 PM
लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष हृदयनारायण दीक्षित ने सभी दलों से 23 अगस्त से प्रारम्भ हो रहे विधानसभा के सुचारु संचालन के लिए सहयोग देने का अनुरोध किया है। विधानभवन में एक सर्वदलीय बैठक में उन्होंने कहा कि तार्किक, तथ्यपरक एवं गुणवत्तापूर्ण संवाद से जनसमस्याओं का सार्थक समाधान किया जा सकता है। इस अवसर पर प्रदेश के मुख्यमंत्री एवं नेता सदन योगी आदित्यनाथ ने सत्र के सुचारू संचालन में सत्ता पक्ष के पूरे सहयोग का आश्वासन देते हुए कहा कि सदन की कार्यवाही बाधित करने से नहीं, बल्कि सदन में प्रभावी और तर्कसंगत चर्चा से समाधान निकलता है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सर्वदलीय बैठक में अटल बिहारी वाजपेयी के प्रति विनम्र श्रद्धांजलि का प्रस्ताव रखते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश उनकी कर्मभूमि रही है, लखनऊ से वे पांच बार सांसद चुने गए, जबकि बलरामपुर से वे दो बार सांसद चुने गए। उन्होंने कहा कि अटलजी ने देश में विचारों और मूल्यों पर आधारित स्वच्छ राजनीति का एक उदाहरण प्रस्तुत किया है। उन्होंने कहा कि 23 अगस्त से प्रारम्भ हो रहे विधानसभा सत्र में अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि अर्पित की जाएगी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि विधानसभा को सुचारु रूपसे चलाने के लिए सभी दलों का सहयोग आवश्यक है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश विधानसभा देश की सबसे बड़ी विधानसभा है, ऐसे में सभी सदस्यों की सामूहिक जिम्मेदारी है कि इसकी सभी कार्यवाहियां सुचारु रूपसे चलें। उन्होंने कहा कि संवाद लोकतंत्र की सबसे बड़ी ताकत है, तथ्यों पर आधारित मुद्दों पर चर्चा से जनता में सही संदेश जाता है।
मुख्यमंत्री ने विधानसभा में चर्चा के दौरान व्यक्तिगत आक्षेपों से बचने का सुझाव देते हुए कहा कि व्यक्तिगत आरोप लगाने से जनता के बीच जनप्रतिनिधियों की छवि खराब होती है। उन्होंने कहा कि विधानसभा की कार्यवाही चलाने में विपक्ष का सहयोग अत्यंत आवश्यक है, इस सत्र में विधानसभा में विशिष्ट विषयों और मुद्दों पर चर्चा की जाएगी। उन्होंने विधानसभा को सार्थक चर्चा का मंच बनाने की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने कहा कि सदन की कार्यवाही के दौरान अधिकाधिक सदस्यों को अपनी बात रखने का अवसर मिलना चाहिए। संसदीयकार्य मंत्री सुरेश खन्ना ने कहा कि पक्ष एवं विपक्ष के सहयोग से ही सदन को सुचारु रूपसे चलाया जा सकता है। बैठक में सभी दलों के प्रतिनिधियों ने अटल बिहारी वाजपेयी की स्मृति में दो मिनट का मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। बैठक में नेता प्रतिपक्ष रामगोविंद चौधरी, बहुजन समाज पार्टी के नेता लालजी वर्मा, कांग्रेस पार्टी के नेता अजय कुमार ‘लल्लू’, राज्य सरकार के मंत्री, सुहेलदेव, भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने भी अपने-अपने दलों की ओर से पूरा सहयोग प्रदान करने का आश्वासन दिया।