स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Thursday 20 March 2025 04:11:13 PM
नई दिल्ली। रेलवे बोर्ड राजभाषा कार्यांवयन समिति की आज रेल भवन नई दिल्ली में 154वीं बैठक हुई, जिसमें रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी सतीश कुमार ने कहा हैकि हमसब मिलकर हिंदी के प्रयोग और प्रसार केलिए जब सार्थक प्रयास करेंगे, तभी हम देश के अधिक से अधिक लोगों से जुड़ पाएंगे। उन्होंने कहाकि रेल यात्रियों को बेहतर से बेहतर सेवाएं देना हम सबका परम कर्तव्य है। सतीश कुमार ने कहाकि हिंदी में मौलिक लेखन पर भी ध्यान दिया जाना चाहिए, रेलवे से संबंधित सभी संरक्षा एवं सुरक्षा के साहित्य का हिंदी में अनुवाद किया जाना जरूरी है। रेलवे बोर्ड राजभाषा कार्यांवयन समिति की बैठक के पश्चात राजभाषा में उत्कृष्ट कार्य करनेवाले क्षेत्रीय रेलवे, मंडल, उत्पादन इकाइयों और अधिकारियों एवं कर्मचारियों को पुरस्कृत किया गया।
राजभाषा में उत्कृष्ट कार्य करनेवाले पूर्व मध्य रेलवे और उत्तर रेलवे को रेलमंत्री राजभाषा शील्ड प्रदान की गई। आदर्श उत्पादन इकाई श्रेणी में बनारस रेल इंजन कारखाना को प्रथम और आरडीएसओ लखनऊ को द्वितीय पुरस्कार प्रदान किया गया। मंडल श्रेणी में रतलाम मंडल को आचार्य महावीर प्रसाद रनिंग शील्ड दी गई। रेल स्प्रिंग कारखाना उत्तर मध्य रेलवे को आदर्श स्टेशन कारखाना श्रेणी में रेलमंत्री राजभाषा शील्ड दी गई। ‘ग’ क्षेत्रमें दक्षिण मध्य रेल को प्रथम और दक्षिण पश्चिम रेलवे को द्वितीय पुरस्कार प्रदान किया गया, जबकि आदर्श उत्पादन इकाइयों में रेल पहिया कारखाना बेंगलुरु और चितरंजन रेल इंजन कारखाना को पुरस्कृत किया गया। आदर्श मॉडल में आचार्य रघुवीर रनिंग शील्ड विजयवाड़ा मंडल को दी गई, जबकि माल डिब्बा कारखाना गुंटुपल्ली को रेलमंत्री राजभाषा शील्ड दी गई।
आदर्श उपक्रम श्रेणी में रेलटेल दिल्ली को रेलमंत्री राजभाषा रनिंग ट्राफी और आदर्श केंद्रीय प्रशिक्षण संस्थान श्रेणी में रेलमंत्री राजभाषा रनिंग ट्राफी भारतीय रेल राष्ट्रीय अकादमी वड़ोदरा को दी गई। व्यक्तिगत श्रेणी में पश्चिम मध्य रेल के महाप्रबंधक सुधीर कुमार गुप्ता को कमलापति त्रिपाठी राजभाषा स्वर्ण पदक दिया गया, साथही अमित कुमार अग्रवाल (पूर्व मध्य रेल), कल्याण पटनायक (पूर्व तट रेल), रविलेश कुमार (पूर्वोत्तर सीमा रेलवे), संजीव तिवारी (पश्चिम मध्य रेल), अभय कुमार गुप्ता (दक्षिण मध्य रेल), डॉक्टर प्रणय प्रभाकर (उत्तर पश्चिम रेल), मुदित चंद्र (उत्तर मध्य रेल), संतोष कुमार वर्मा (दक्षिण पश्चिम रेलवे), पी श्रीनिवास (दक्षिण रेलवे), अशफाक अहमद (पश्चिम रेलवे), संजय यादव (पूर्वोत्तर रेलवे), रेनू शर्मा (मध्य रेल), राजेश कुमार (पूर्वोत्तर सीमा रेलवे), अशोक कुमार सूर्यवंशी (दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे), बलबीर सिंह (उत्तर रेलवे) और सौमित्र मजूमदार (पूर्व रेलवे) को रेलमंत्री राजभाषा रजत पदक प्रदान किया गया।
उत्पादन इकाइयों और प्रशिक्षण संस्थानों के विभिन्न अधिकारियों को भी सम्मानित किया गया, इनमें बनारस रेल इंजन कारखाना के प्रमोद कुमार चौधरी, अनुसंधान अभिकल्प एवं मानक संगठन लखनऊ के शरद कुमार जैन, केंद्रीय रेल विद्युतीकरण संगठन के संजय कुमार सिंह नेगी, रेल पहिया कारखाना बेंगलुरु के राजेश पी खाड़े, सवारी डिब्बा कारखाने के शुभांशु शेखर मिश्रा, इरीसेन पुणे के आरएन गुप्ता, इरीन नासिक रोड के पीयूष गुप्ता, भारतीय रेल राष्ट्रीय अकादमी के प्रमोद गुप्ता, चितरंजन रेल कारखाना के वीरेंद्र कुमार, रेल डिब्बा कारखाना कपूरथला के अखिलेश मिश्रा, रेलटेल के संजय कुमार, कोंकण रेलवे के सत्येंद्र कुमार शुक्ला, आईआरसीटीसी के राजेश कुमार और रेलवे बोर्ड के मनोज कुमार राम प्रमुख थे। इस अवसर पर रेलमंत्री हिंदी निबंध प्रतियोगिता के विजेताओं को भी सम्मानित किया गया, इसमें राजपत्रित संवर्ग में रेलवे बोर्ड के संघप्रिय गौतम को प्रथम पुरस्कार और पश्चिम मध्य रेल के संजीव तिवारी को द्वितीय पुरस्कार मिला तथा अराजपत्रित संवर्ग में पूर्वोत्तर सीमा रेल के राकेश रमन को प्रथम पुरस्कार और पूर्व तट रेल के आशीष कुमार शाह को द्वितीय पुरस्कार दिया गया।