स्वतंत्र आवाज़
word map

मुख्यमंत्री ने दिए 'संवाद एजेंसी' गठन के निर्देश

योगी आदित्यनाथ ने की सूचना विभाग के कार्यों की समीक्षा

सरकार के कार्यों की प्रस्तुति उत्कृष्ट कंटेंट में की जाए-योगी

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Friday 7 September 2018 03:32:01 PM

yogi adityanath reviews the information department

लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने कार्यालय शास्त्री भवन में सूचना विभाग के कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने इलेक्ट्रॉनिक मीडिया/ न्यूज़ पोर्टल, प्रिंट मीडिया, आउटडोर यानी होर्डिंग्स, एलईडी एवं प्रचार साहित्य की विषय वस्तु, क्रिएटिव्स एवं डिज़ाइन के निर्माण और विभिन्न मीडिया में प्रचारित प्रसारित करने के लिए ‘संवाद’ एजेंसी के गठन के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार की उपलब्धियों की सक्सेस स्टोरीज़ को व्यापक स्तरपर प्रसारित करते हुए यह भी सुनिश्चित किया जाए कि मीडिया में उन्हें स्पेस मिले। उन्होंने कहा कि सक्सेस स्टोरीज़ का प्रेजेंटेशन उत्कृष्ट होना चाहिए। मुख्यमंत्री ने जिलास्तर पर सरकार से सम्बंधित सभी पॉज़िटिव तथा निगेटिव समाचारों का फीडबैक प्राप्त करने के भी निर्देश दिए हैं।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सूचना विभाग को उच्चीकृत करते हुए उपलब्ध तकनीक का सरकार के कार्यक्रमों, योजनाओं इत्यादि के व्यापक प्रचार-प्रसार के लिए सकारात्मक उपयोग किया जाए। उन्होंने राज्य सूचना केंद्र नई दिल्ली के सुदृढ़ीकरण के भी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मुम्बई सहित देश के महानगरों में भी उत्तर प्रदेश राज्य सूचना केंद्र स्थापित किए जाने चाहिएं। उन्होंने सूचना विभाग से जारी प्रेसनोट्स इत्यादि में तथ्यपरक कंटेंट का इस्तेमाल करने पर विशेष बल दिया। उन्होंने सूचना विभाग के प्रकाशनों का स्तर और अधिक बेहतर करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जिला सूचना कार्यालयों का निर्माण जिलाधिकारी कार्यालय के नजदीक कराया जाए और मंडल मुख्यालय पर वरिष्ठ स्तर के अधिकारी को ही तैनात किया जाए। उन्होंने कहा कि जिला सूचना कार्यालयों का सुदृढ़ीकरण शीघ्र किया जाए।
सूचना विभाग द्वारा जारी ‘क्रिएटिव्स’ और विज्ञापनों को और बेहतर तथा आकर्षक बनाने के निर्देश देते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विभाग में फोटोज़ और वीडियोज़ की एक लाइब्रेरी स्थापित करने को कहा। उन्होंने कहा कि फिल्म बंधु के समक्ष फिल्म निर्माण से सम्बंधित जो भी प्रस्ताव हैं, उनका शीघ्र निस्तारण किया जाए। मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया का उल्लेख करते हुए उसपर सूचनाओं के व्यापक प्रचार-प्रसार पर बल दिया। उन्होंने कहा कि इस सम्बंध में आवश्यकतानुसार वाट्सएप ग्रुप बनाए जाएं, राज्यस्तर तथा जिलास्तर पर इन सोशल मीडिया ग्रुपों से लोगों को जोड़ा जाए। उन्होंने कहा कि ट्विटर पर शासकीय जानकारी त्वरित रूपसे पोस्ट की जाए। मुख्यमंत्री ने ओडीएफ और आयुष्मान भारत के लिए प्रचार अभियान चलाने एवं प्रयाग कुम्भ-2019 के प्रचार के लिए उन्होंने स्तरीय और अच्छी फिल्में बनवाने के निर्देश दिए, इस संदर्भ में उन्होंने पर्यटन विभाग के सहयोग से सुभाष घई निर्मित फिल्म का उल्लेख किया।
उन्होंने कहा कि वे जनपदों में तैनात विभागीय अधिकारियों के साथ एक बैठक कर फील्ड में किए जा रहे प्रचार-प्रसार सम्बंधी कार्यों की समीक्षा करेंगे। अपर मुख्य सचिव सूचना अवनीश कुमार अवस्थी ने सूचना विभाग की संरचना, स्टाफ की स्थिति, विभिन्न शाखाओं के कार्यों के विषय में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार ने सूचना संकुल के अंतर्गत जिला सूचना कार्यालय भवन और प्रेस क्लब के निर्माण हेतु गोरखपुर, अयोध्या, वाराणसी एवं शाहजहांपुर के लिए 11 करोड़ रुपये के प्रस्ताव स्वीकृत किए हैं, छह अन्य जनपदों महराजगंज, हरदोई, गौतमबुद्धनगर, गाजियाबाद, बलिया तथा श्रावस्ती में सूचना संकुल निर्माण के लिए प्रस्ताव प्राप्त हो गए हैं। बैठक में सूचना राज्यमंत्री नीलकंठ तिवारी, मुख्य सचिव डॉ अनूप चंद्र पांडेय, सूचना सलाहकार मृत्युंजय कुमार, प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री एसपी गोयल, सूचना निदेशक डॉ उज्ज्वल कुमार, विशेष सचिव आरपी सिंह, अपर निदेशक ज्ञानेश्वर त्रिपाठी, वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]