स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Wednesday 12 September 2018 06:37:33 PM
नई दिल्ली। भारत सरकार के ग्रामीण विकास मंत्रालय की संचालित योजनाओं के सफल क्रियान्वयन के लिए उत्तर प्रदेश को प्रथमबार 12 राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त हुए हैं। इन पुरस्कारों में से 5 पुरस्कार प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के क्रियान्वयन के सम्बंध में राज्य को प्रदान किए गए हैं। ग्रामीण विकास मंत्रालय ने राष्ट्रीय पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन विज्ञान भवन नई दिल्ली में किया था। उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से ग्राम्यविकास राज्यमंत्री डॉ महेंद्र सिंह ने ये पुरस्कार प्राप्त किए। केंद्रीय ग्रामीण विकास, पंचायतीराज एवं खान मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने राज्य, जिला, ब्लॉक एवं पंचायत स्तरपर उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों को प्रतीक चिन्ह एवं प्रशस्तिपत्र देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर उन्होंने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना एप का भी शुभारम्भ किया।
ग्रामीण विकास मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि देश के विकास का रास्ता गांव, खेत एवं खलिहान से होकर गुजरता है, जिस देश का किसान खुशहाल नहीं होगा, वह देश कभी प्रगति नहीं कर सकता। उन्होंने कहा कि ग्रामविकास में विभागों की अलग-अलग भूमिकाएं होती हैं, परंतु यही कार्य यदि टीमवर्क एवं मिशन के तौरपर किया जाए तो इसके सार्थक परिणाम प्राप्त होते हैं। उन्होंने कहा कि कृषि एवं ग्राम विकास के क्षेत्र में बीते वर्ष में जिस प्रकार के सार्थक परिणाम आने चाहिए थे, वे प्राप्त नहीं हुए हैं, किंतु भाजपा सरकार अतीत को भूलकर ‘सबका साथ, सबका विकास’ की तर्ज पर समान रूपसे चहुंमुखी विकास की ओर अग्रसर है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ग्रामों के समग्र और संतुलित विकास के लिए दृढ़संकल्पित हैं, गावों के विकास एवं खुशहाली के लिए धनराशि में कोई कमी नहीं रखी जा रही है। उन्होंने कहा कि गावों में आवास, सड़क, कौशल विकास, शिक्षा, चिकित्सा, ग्रामीण पेयजल एवं स्वच्छता जैसे कार्य गर्व करने योग्य हैं। उन्होंने कहा कि सड़क निर्माण में अग्रणी इकाई प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना प्रथम एवं द्वितीय चरण को शीघ्रपूर्ण कर जल्द ही तृतीय चरण भी शुरू कर दिया जाएगा।
ग्रामीण विकास राज्यमंत्री रामकृपाल यादव ने कहा कि ग्रामों में बुनियादी सुविधाएं मुहैया कराने और ग्रामीण पलायन रोकने के लिए ग्रामीण विकास मंत्रालय की विभिन्न प्रकार की योजनाएं हैं। उन्होंने कहा कि ग्रामों में प्रत्येक परिवार को पक्का मकान मुहैया कराने, प्रत्येक गांव को पक्की सड़क से जोड़ने, शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने, चिकित्सा, शिक्षा, रोज़गार, कौशल विकास पर सरकार का विशेष जोर है। ग्राम्यविकास राज्यमंत्री डॉ महेंद्र सिंह ने कहा कि राज्य सरकार जनता की सेवा कर रही है, गांव, ग़रीब और किसान प्रदेश सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में शामिल हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने उपलब्धियों के नए कीर्तिमान स्थापित किए हैं। उत्तर प्रदेश का ग्राम स्वराज अभियान के तहत लखनऊ और ग्राम स्वराज विशेष अभियान के अंतर्गत सीतापुर जनपद को प्रथम पुरस्कार दिया गया।
राष्ट्रीय पुरस्कारों की श्रृंखला में आवास के क्षेत्र में ओवरऑल परफॉर्मेंस के लिए तृतीय पुरस्कार प्रमुख सचिव ग्राम्य विकास अनुराग श्रीवास्तव और ग्राम्य विकास आयुक्त नागेंद्र प्रताप सिंह ने प्राप्त किए हैं, जबकि आवास निर्माण में जनपद बिजनौर के अफजलगढ़ विकासखंड को प्रथम, जनपद अमरोहा के विकासखंड धनौरा को द्वितीय एवं जनपद अमरोहा के विकासखंड जोया को तृतीय पुरस्कार प्रदान किए गए हैं। ग्राम्य विकास के प्रशिक्षण कार्यक्रम में एसआईआरडी को द्वितीय, मनरेगा के तहत जनपद लखनऊ के विकासखंड माल को द्वितीय और एनएसएपी के लिए द्वितीय पुरस्कार प्रदान किया गया है। इसके अलावा मनरेगा, ग्राम स्वराज योजना, मानव संसाधन के गुणवत्तापरक प्रशिक्षण तथा डीबीटी के माध्यम से लाभार्थियों के खातों में सुगमतापूर्वक धनराशि के हस्तांतरण से जुड़े राष्ट्रीय पुरस्कार भी उत्तर प्रदेश को प्रदान किए गए हैं। ग्राम स्वराज अभियान के संचालन में उत्कृष्ट प्रदर्शन के आधार पर सम्पूर्ण भारत में 6 जनपद चयनित किए गए थे, इन जनपदों में प्रदेश के 2 जिले लखनऊ और सीतापुर शामिल हैं।