नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली को 25 सितंबर 2018 को राष्ट्रपति भवन नई दिल्ली में एक शानदार समारोह में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने क्रिकेट में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन पर राजीव गांधी खेल रत्न से सम्मानित किया। गौरतलब है कि विराट कोहली यह सम्मान पाने वाले तीसरे क्रिकेटर हैं। उनसे पहले 1997 में सचिन तेंदुलकर और 2007 में महेंद्र सिंह धोनी भी खेल रत्न से सम्मानित हो चुके हैं।