नई दिल्ली। वायुसेना प्रमुख बीएस धनोआ ने राष्ट्रमंडल खेल 2018 और अंतर्राष्ट्रीय निशानेबाजी खेल संघ विश्वकप खेलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए छह वायुसेनाकर्मियों को सम्मानित किया। इस अवसर पर वायुसेना प्रमुख ने कहा कि अच्छे प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी, अन्य वायुसेनाकर्मियों और युवाओं के लिए रोल मॉडल बन रहे हैं। उन्होंने प्रशिक्षण तथा समर्थन के लिए एयर फोर्स स्पोर्ट्स कंट्रोल बोर्ड को धन्यवाद दिया। इन अंतर्राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिताओं में जेडब्ल्यूओ विकास ठाकुर और सार्जेंट गुरु राजा ने भारोत्तोलन में कांस्य और रजत पदक जीता। आईएसएसएफ मैक्सिको 2018 में जेडब्ल्यूओ रविकुमार ने 10 मीटर एयर राइफल में कांस्य पदक और सार्जेंट शाहजर रिज़वी ने 10 मीटर एयर पिस्टल में स्वर्ण पदक जीतकर आईएसएसएफ रैंकिंग में पहला पायदान प्राप्त किया। सार्जेंट दीपक कुमार ने 10 मीटर एयर राइफल में कांस्य पदक जीता। आईएसएसएफ सिडनी में एसी गौरव राणा ने व्यक्तिगत स्पर्धा में रजत पदक तथा 10 मीटर एयर पिस्टल टीम स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता।