नई दिल्ली। टेनिस खिलाड़ी रोहन बोपन्ना को ऑस्ट्रेलियन ओपन का खिताब जीतने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बधाई दी और एक्स पर पोस्ट कियाकि असाधारण प्रतिभा के धनी रोहन बोपन्ना बार-बार हमें यह दिखाते हैंकि उम्र कोई बाधा नहीं होती है। रोहन बोपन्ना की ऑस्ट्रेलियन ओपन में ऐतिहासिक सफलता का उल्लेखनीय सफर एक सुंदर सा अनुस्मारक है, जोकि हमेशा हमारे गौरव, कड़ी मेहनत और दृढ़ता को प्रतिविम्बित करता है, यह हमारी क्षमताओं को ही परिभाषित करती है।