स्वतंत्र आवाज़
word map
खेल-खिलाड़ी
मोदी की एशियाई विजेताओं से बातचीत

मोदी की एशियाई विजेताओं से बातचीत

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एशियन पैरा गेम्‍स 2018 के पदक विजेताओं से मिलें और उन्‍हें बधाई दी। इस अवसर पर प्रधानमंत्री ने विभिन्‍न स्‍पर्धाओं में खिलाड़ियों के पदक जीतने पर प्रसन्‍नता व्‍यक्‍त की। खिलाड़ियों के प्रदर्शन की सराहना करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि उनकी सफलता में उनके मनोबल की अहम भूमिका रही है। उन्होंने वैश्विक स्‍तर पर भारत की प्रतिष्‍ठा बढ़ाने में योगदान के लिए उन्‍हें बधाई दी। प्रधानमंत्री ने पदक विजेता खिलाड़ियों के प्रशिक्षकों की भी सराहना की। उन्‍होंने एथलीटों से कहा कि वे अपना उत्‍साह बनाए रखे और इससे भी अधिक ऊंचाइयां छूने के लिए परिश्रम करें।